Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Gold Price Today: यूपी में क्‍या है सोने-चांदी का रेट, लखनऊ और प्रयागराज के भाव में ये है अंतर

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 09:45 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1945 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस थी। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को और सख्त करने की उम्मीदों पर अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी के कारण सोने की कीमत दबाव में आई।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्‍क। UP Gold Price Today: विदेशों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 420 रुपये गिरकर 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। उत्तर प्रदेश में भी सोने की कीमतों में बदलाव देखा गया। लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,370 रुपये है। प्रयागराज की बात करें तो यहां भी 10 ग्राम सोने की कीमत 61,500 रुपए है, जबक‍ि चांदी की कीमत 72800 रुपए प्रत‍ि क‍िलो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोना 420 रुपये गिरकर 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया

    विदेशों में कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बीच द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 420 रुपये गिरकर 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी 500 रुपये उछलकर 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी 500 रुपये उछलकर 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का भाव  

    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस थी। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को और सख्त करने की उम्मीदों पर अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी के कारण सोने की कीमत दबाव में आई।

    Gold Price Today: मांग घटने से लुढ़का गोल्ड का रेट, चेक करें कहां सबसे सस्ता मिल रहा है सोना

    विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,960.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।