Move to Jagran APP

UP CoronaVirus Update : डेढ़ महीने में चार गुना हुई स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमितों की रफ्तार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की रफ्तार भी चार गुना तेजी से बढ़ रही है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 12:35 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 07:52 AM (IST)
UP CoronaVirus Update : डेढ़ महीने में चार गुना हुई स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमितों की रफ्तार
UP CoronaVirus Update : डेढ़ महीने में चार गुना हुई स्वस्थ होने वाले कोरोना संक्रमितों की रफ्तार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की रफ्तार भी चार गुना तेजी से बढ़ रही है। पिछले करीब डेढ़ महीने में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। 25 अप्रैल को 1793 रोगी थे और इसमें से 261 यानी 14.5 प्रतिशत ठीक हुए थे। अब शुक्रवार पांच जून को कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक के सर्वाधिक 502 मरीज मिले तो 209 मरीज ठीक भी हुए। अब कुल रोगी 9733 हैं और इसमें से 5648 यानी 58 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। यूपी का रिकवरी रेट राष्ट्रीय स्तर के रिकवरी रेट 49 फीसद से काफी बेहतर है।

loksabha election banner

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार से कहीं तेज यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया गया। एक जून को कुल 8361 रोगी थे और इसमें से 5030 स्वस्थ हो चुके थे। यानी 60 प्रतिशत ठीक हो चुके थे। इसी तरह 25 मई को 6497 मरीजों में से 3660 यानी 56.3 फीसद, 15 मई को 4057 में से 2165 यानी 53.3 फीसद एक मई को 2328 कुल मरीजों में से 654 यानी 28 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके थे।

यूपी में कोविड-19 के लेवल वन से लेकर लेवल थ्री तक के अस्पतालों में एक लाख आइसोलेशन बेड, कोरोना वायरस की जांच के लिए 32 लैब की व्यवस्था है। अब तक 3.30 लाख से अधिक लोगों के नमूने लैब में जांचे जा चुके हैं। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कुल 2066 वेंटिलेटर बेड हैं।

पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला यूपी पहला राज्य है। यही नहीं अब सभी जिलों को कोरोना टेस्ट के लिए ट्रूनैट मशीनें दी गई हैं। अभी दस हजार जांचें हो रही हैं और आगे जून के अंत तक हर दिन 20 हजार जांचे होंगी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कहते हैं कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं दिलाने की कोशिश लगातार की जा रही है। इस वायरस से बचाव के लिए लोग भी पूरी सावधानी बरतें। 

तारीख  कुल रोगी  स्वस्थ मरीजों की संख्या प्रतिशत 
पांच जून  9733  5648  58
एक जून  8361  5030 60
25 मई 6497 3660 56.3
15 मई  4057 2165  53.3
 एक मई   2328   654  28
 25 अप्रैल  1793  261  14.5

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.