Move to Jagran APP

UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए 79.39% मरीज, अब तक 4953 की मौत

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 348615 मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 276690 लोग ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 79.39 फीसद है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 11:33 PM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 11:33 PM (IST)
UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए 79.39% मरीज, अब तक 4953 की मौत
UP Coronavirus Update : कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए 79.39% मरीज, अब तक 4953 की मौत

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों के मुकाबले लगातार दूसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। शनिवार को 5,827 नए मरीज मिले और इससे कहीं ज्यादा 6,596 रोगी स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक कुल 3,48,615 मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 2,76,690 लोग ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 79.39 फीसद है। वहीं 84 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 4,953 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

loksabha election banner

रिकवरी रेट बेहतर होने के साथ मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। सितंबर में मृत्यु दर 1.42 फीसद थी, जो अब घटकर 1.30 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, अंडमान निकोबार आदि राज्यों के मुकाबले यूपी में मृत्यु दर कम और रिकवरी रेट अच्छा है। यहां अब 66,874 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 1,54,244 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 83,99,785 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

ई-संजीवनी पोर्टल से 85 हजार ने लिया परामर्श : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,447 लोगों ने ई संजीवनी पोर्टल की मदद से विशेषज्ञ डाक्टरों से ऑनलाइन परामर्श प्राप्त किया। अभी तक 85,809 लोग ई-संजीवनी पोर्टल की मदद से परामर्श ले चुके हैं। वहीं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वाले 11.29 लाख लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ का हाल लिया जा चुका है।

सरकारी अस्पताल में 6,723 बच्चों की हुई डिलीवरी : उत्तर प्रदेश में बीती 17 सितंबर को एक दिन में सरकारी अस्पतालों में 6,723 प्रसव सफलतापूर्वक करवाए गए। इसमें 6,482 बच्चों की नार्मल और 241 की सिजेरियन डिलीवरी हुई। सरकार कोविड के साथ नॉन कोविड केयर पर भी पूरा जोर दे रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.