Move to Jagran APP

UP Coronavirus News: प्रदेश में कोरोना के सामने आए 264 नए केस, लखनऊ में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

UP Coronavirus News Update उत्‍तर प्रदेश में शन‍िवार को सबसे अधिक 134 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर गाजियाबाद में 40 संक्रम‍ित मिले हैं। तीसरा स्थान लखनऊ का रहा। यहां 27 नए मामले एक दिन में पाए गए हैं।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 07 May 2022 10:43 PM (IST)Updated: Sat, 07 May 2022 10:43 PM (IST)
UP Coronavirus News: प्रदेश में कोरोना के सामने आए 264 नए केस, लखनऊ में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
UP Coronavirus News Update: यूपी में अब तक 31,70,93,981 वैक्सीन की डोज लगी।

लखनऊ, राज्‍य ब्यूरो। प्रदेश में कोरोना के 264 नए मामले पिछले चौबीस घंटे में सामने आए। सबसे अधिक 134 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद में 40 केस मिले, जबकि तीसरा स्थान लखनऊ का रहा, जहां 27 नए मरीज एक दिन में पाए गए। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि एक दिन में कुल 1,12,676 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 11,20,07,311 सैंपल की जांच की गई है। वहीं, 24 घंटे में सात लोग, अब तक कुल 20,50,732 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वक्त कोरोना के कुल 2036 सक्रिय मामले हैं।

loksabha election banner

लखनऊ में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या : कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज मिले हैं। इसमें 15 पुरुष व 13 महिलाएं शामिल हैं। चिनहट में सबसे अधिक सात मरीज पाए गए हैं। अलीगंज में पांच, कैसरबाग में चार और इंदिरानगर, सिलवर जुबली में दो-दो लोग की चपेट में आए हैं। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सरोजनीनगर में एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित मिला हैं। वहीं सर्दी-जुकाम के हल्के लक्षण वाले नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में अब तक 31,70,93,981 वैक्सीन की डोज लगी : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि कोविड टीकाकरण लगातार चल रहा है। शनिवार को एक दिन में 4,16,550 वैक्सीन की डोज दी गईं। 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कुल पहली डोज 15,30,31,023 और दूसरी डोज 13,17,73,885 दी जा चुकी हैं। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शुक्रवार तक कुल पहली डोज 1,34,04,837 और दूसरी डोज 96,33,039 दी गई हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को पहली डोज 57,32,943 और दूसरी डोज 6,58,055 दी जा चुकी हैं। 28,60,199 को प्रिकाशन डोज दी गई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कुल मिलाकर 31,70,93,981 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.