UP में कोरोना कर्फ्यू अब सिर्फ रविवार को, कोचिंग संस्थान भी खुले; CM योगी के निर्देश के बाद गाइडलाइन जारी

उत्तर प्रदेश के लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत मिल गई है। अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू सिर्फ रविवार को रहेगा। यानि सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है।