UP Breaking News: मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास- कामिल में वाराणसी की रुकैय्या बेबी और फाजिल में कानपुर की फरहा नाज ने किया टाॅप
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...

लखनऊ, जेएनएन। UP Breaking News Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में कुल 84.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षार्थियों में 98.54 प्रतिशत छात्र व 87.22 प्रतिशत छात्राएं इस बार सफल हुई हैं। मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) की परीक्षा में भदोही के मोहम्मद नाजिल व आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में फर्रुखाबाद की चांदनी प्रदेश में प्रथम आई हैं।

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी 2024 में छह किमी ट्रैक पर आगरा में मेट्रो शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे आगरा के निवासियों और पर्यटकों को सुविधा होगी।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को मेरठ में रहे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर हादसे के पीड़ित और डीजे कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे के पीड़ितों से मिले। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें
प्रयागराजः ज्ञानवापी परिसर में साइंटिफिक सर्वे पर स्टे बढ़ा, कल भी होगी सुनवाई।
प्रयागराज। धूमनगंज पुलिस ने माफिया अतीक के गुर्गे कम्मू जाबिर के भाई राहिल को गिरफ्तार किया है। कसारी मसारी में रहने वाले राहिल के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। वह धूमनगंज थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था। आज पुलिस ने दामूपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसीपी वरुण कुमार बताया की राहिल के कब्जे से 6 जिंदा बम बरामद हुए हैं। पूछताछ की जा रही है।

मेरठ। डी ब्लाक शास्त्रीनगर स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बिना अग्नि के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बिना अग्नि के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। इनमें केक, दही बड़े, पेठे के लड्डू भेलपुरी, लस्सी चने की बर्फी, चाकलेट केक, सैंडविच, मैंगो शेक आदि व्यंजन शामिल रहे। प्रतियोगिता में कक्षा सात एक की टीम को प्रथम, 8 ए की टीम को द्वितीय व 6 सी की टीम को तृतीय स्थान मिला।
निर्णायक मंडल में गीता अग्रवाल व सीमा श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम का संचालन अंजलि अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में यशपाल, सीमा, रंजना, दिनेश, संदीप भगत सिंह, मीनाक्षी, क्षमा बृजभूषण आदि का सहयोग रहा।प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण कुमार शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
जागरण संवाददाता, खतौली: मंसूरपुर गांव दूधाहेड़ी में किसान पंकज उत्तराखंड के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जिसमें जमीन से लेकर अवैध संबंध को लेकर भी छानबीन हो रही है। हत्याकांड से संबंधित पुलिस के हाथ का सुराग लगे हैं। जिनके सहारे राजफाश करने जुटी है।
दूधाखेड़ी निवासी किसान पंकज कुमार के घर में सोते समय हत्या कर दी गई। उसकी ईंटों से कुचकर जान ली गई है। सीओ खतौली डा. रविशंकर ने बताया, कि हत्या कांड से संबंधित छानबीन की जा रही है। जमीन से लेकर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। राजफाश करने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई, जो अलग-अलग पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। हत्या से संबधित अहम सुराग मिले हैं, जिन्हें परखा जा रहा है। किसान पंकज के सिर में सोते समय सबसे पहला प्रहार कड़ा और तेजी के साथ किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसका सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होना आया है। सिर की हड्डी टूटी निकली हैं। पीएम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया है। सीओ ने बताया कि शीघ्र ही हत्याकांड का राजफाश कर दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता,सोनौली : नेपाल में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार वर्षा के कारण सोनौली से काठमांडू जाने वाले रास्ते मुगलिंग नारायण घाट काली खोला के निकट भूस्खलन हो रहा है। रास्ता बंद होने से सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। मौके पर पहुंची नेपाल पुलिस राहत बचाव में जुटी है। जिला यातायात पुलिस कार्यालय चितवन ने जानकारी दी है कि सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है। कालीखोला के आसपास विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। संभागीय सड़क कार्यालय भरतपुर सुरेंद्र श्रेष्ठ ने बताया है कि अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के पांचली बुजुर्ग गांव में अखिलेश यादव की जनसभा स्थल की दीवार गिरने से अफरा तफरी मच गयी। हालांकि इस घटना में बड़ी जनहानि नहीं हुयी है। दो लोग चुटैल हुए हैं। अखिलेश यादव को देखने के लिए गांव के लोग छतों पर जमा हो गए।
हाई कोर्ट अब शाम 4:30 से फिर से सुनवाई करेगा। कोर्ट ने ASI के एक्सपर्ट को बयान देने के लिए बुलाया है। एक्सपर्ट से यह जानना चाहती है कि सर्वे करने पर ढांचे को कोई नुकसान तो नहीं होगा। शाम को फिर से होने वाली सुनवाई में एक्सपर्ट कोर्ट के सामने अपना बयान रखेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।#KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/A5AHWmRMG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
वाराणसी कोर्ट के ज्ञानवापी परिसर के एएसआइ के सर्वे कराने के आदेश पर मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम पांच बजे तक की रोक लगाई थी। अब हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई शुरु हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को भी इस मामले में सुनवाई हुई थी।
Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी के मामले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर प्रयागराज हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।
#WATCH लखनऊ: कारगिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/FGP0I3zh9u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
ऊंचाहार में वर्षा के सीजन में प्रचंड गर्मी व तेज धूप से धान की फसल सूख रही है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। बुधवार को आधी आबादी ने ऊंचाहार रजबहा में पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए गंधवी गांव स्थित नहर के पुल पर प्रदर्शन कर धरने की चेतावनी दी है।
हरदोई में प्रेमी युगल के शव बुधवार की सुबह दुप्पटे से एक की डाल में अलग-अलग फंदे से लटके मिले। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पहचान का प्रयास कर रही है।
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में थाना कागारोल के गांव गढ़ी कालिया में तिहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो हत्यारोपितों जय प्रकाश उर्फ करुआ और हरवीर उर्फ कान्हा को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। जमीन बंटवारे को लेकर मंगलवार को तिहरा हत्याकांड हुआ था। पिता और दो भाइयों की तलवार और धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद की है।
तेरा वैभव अमर रहे माँ,
हम दिन चार रहें न रहें।
भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता, अटूट अनुशासन व Nation First की उदात्त भावना के महान प्रतीक कारगिल विजय दिवस की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी अमर सपूतों को शत-शत नमन!
जय हिंद!
