Move to Jagran APP

UP Board 12th Result 2020 Topper: टेलर ने टांके बेटी के माथे पर सितारे...टॉपर ने शेयर किया सक्सेस मंत्र

UP Board 12th Result 2020 Topper कपड़े सिलकर दर्जी पिता कर रहे बच्चों का सपना पूरा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 07:33 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 07:46 AM (IST)
UP Board 12th Result 2020 Topper: टेलर ने टांके बेटी के माथे पर सितारे...टॉपर ने शेयर किया सक्सेस मंत्र
UP Board 12th Result 2020 Topper: टेलर ने टांके बेटी के माथे पर सितारे...टॉपर ने शेयर किया सक्सेस मंत्र

लखनऊ [कुसुम भारती]। परेशानियां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, मगर सपनों को पूरा करने का हौसला हमेशा मजबूत होना चाहिए। क्योंकि सफलता भी तभी मिलती है। कुछ ऐसा मानना है यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर में 87 फीसद अंक लाने वाली असमा अंसारी का। शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे असमा व उनके परिवार की खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा, जब उनको यह पता चला कि बेटी अव्वल आई है। खबर सुनकर असमा के माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।

loksabha election banner

परेशानियों को दरकिनार कर मोर्चे पर डटी रही बेटी

असमा कहती हैं, पिता मो. अनीस अंसारी टेलर हैं। मां शबाना परवीन गृहिणी हैं। परिवार में एक छोटी बहन है। मुझसे बड़े दो भाई-बहन आर्थिक तंगी के चलते बचपन से नानी के घर में पले-बढ़े। पापा का सपना है कि हम पढ़-लिखकर ऊंचाइयों पर पहुंचे। हमारी परवरिश के लिए सउदी अरब चले गए थे। मगर कुछ महीनों पहले वह लखनऊ आ गए। लॉकडाउन के बाद घर के हालात और भी खराब हो गए। मगर किसी तरह वह कपड़े सिलकर खर्च चला रहे हैं। 

डॉक्टर बनकर सपना करूंगी साकार

असमा कहती हैं, घर की परेशानियों के चलते मैंने हमेशा सेल्फ स्टडी की। हाईस्कूल में भी टॉप किया था। मैं सुबह सात से रात 12 बजे तक पढ़ाई करती हूं। अब मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनना है। नीट की तैयारी भी कर रही हूं। इसकी कोचिंग के लिए एक निजी कोचिंग सेंटर में बात की तो एक लाख रुपये फीस बताई गई। जिसे देना मेरे परिवार के लिए मुमकिन नहीं था फिर मैंने तय किया कि अब मैं इसकी तैयारी भी सेल्फ स्टडी से करूंगी और डॉक्टर बनने का सपना जरूर साकार करूंगी। मेरे आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.