ISI समर्थित माड्यूल की यूपी में खुल रहीं और परतें, एटीएस के हाथ लगा आतंकियों का खास साथी

ISI Terror Module आतंकियों का अहम साथी एटीएस के हाथ लगा है। एटीएस प्रयागराज के करेली निवासी हुमेदुर्रहमान को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। वह प्रयागराज से पकड़े गए आतंकी प्रयागराज निवासी जीशान कमर का बेहद करीबी बताया जा रहा है।