Move to Jagran APP

UP Assembly Winter Session 2022: योगी सरकार ने पेश क‍िया 33 हजार 769 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

UP Assembly Winter Session यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। पहले दिन CM Yogi Adityanath ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Mon, 05 Dec 2022 12:32 PM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 03:40 PM (IST)
UP Assembly Winter Session 2022: योगी सरकार ने पेश क‍िया 33 हजार 769 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
UP Assembly: शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: UP Assembly Winter Session यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया।

loksabha election banner

विधानसभा में योगी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 33769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में 14000 करोड़ की नई मांगें शामिल हैं। इससे पहले सदन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तीन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई है। अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सोमवार सुबह आठ से हजरतगंज के आसपास की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। विधान भवन और लोक भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.