केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ईरानी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोन‍िया गांधी पर कसा तंज, पूछा- कब आईं थी रायबरेली

केंद्रीय मंत्री स्‍मृत‍ि ईरानी ने कहा रायबरेली सांसद भी अपने कार्यों का हिसाब दे सकती हैं। कहा हम सारा हिसाब दे रहे हैं सामने वाली भी क्या यह बता पाएंगी की वे कहां कहां क्या काम करा सकीं। सवाल किया क्या वे आप लोगों के बीच आती हैं।