Move to Jagran APP

गोंडा के मकान में विस्‍फोट, हादसे में महिला समेत पांच साल की बच्‍ची की मौत- चार से ज्‍यादा जख्‍मी Gonda News

गोंडा के परसपुर थानक्षेत्र स्थित एक मकान में हुआ विस्‍फोट। पीडि़त परिवार विस्‍फोट की वजह रसोई गैस सिलिंडर फटना बता रहा है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 03:31 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 03:31 PM (IST)
गोंडा के मकान में विस्‍फोट, हादसे में महिला समेत पांच साल की बच्‍ची की मौत- चार से ज्‍यादा जख्‍मी Gonda News
गोंडा के मकान में विस्‍फोट, हादसे में महिला समेत पांच साल की बच्‍ची की मौत- चार से ज्‍यादा जख्‍मी Gonda News

गोंडा, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा स्थित एक मकान में सोमवार को जोरदार विस्‍फोट हुआ। हादसे में चार से ज्‍यादा लोग जख्‍मी हुए, जबकि एक महिला समेत पांच साल की बच्‍ची की मौत हो गई। एक तरफ पीडि़त परिवार विस्‍फोट की वजह रसोई गैस सिलिंडर फटना बता रहा है। वहीं, गांव के लोग बारूद की गंध आने की बात कर रहे है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस विस्‍फोट की वजह तलाशने में लगी है। 

loksabha election banner

ये है पूरा मामला 

मामला परसपुर थानक्षेत्र के कडरू सिंगहा के पैदामी पुरवा का है। यहां की निवासी अकबरी(40) पत्नी सुबराती के घर सोमवार दोपहर जोरदार विस्‍फोट हुआ। विस्‍फोट में तरन्नुम, तबस्सुम, सनम (05) पुत्री सुबराती, इजाद, सब्बा व दानिश घायल, जबकि एक महिला की मौत हो गई। आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सनम (05) पुत्री सुबराती ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। वहीं, पीडि़त परिवार का कहना है कि घर में भोजन पकाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर फटने से हादसा हुआ। वहीं, गांव के कुछ लोग घटनास्थल से बारूद की गंध आने की बात कर रहे है। धमके की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ जितेंद्र दुबे, एसडीएम ज्ञानचंद गुप्त पुलिस टीम के साथ पहुंचे। विस्‍फोट इतना भयानक था कि मकान की छत और दीवार तक गिर गई। हादसे से आसपास के लोग सहमे हुए हैं।

 

क्‍या कहना है पुलिस का ?

एएसपी महेंद्र कुमार का कहना है कि विस्फोट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्‍थल की छानबीन के बाद ही विस्फोट की असल वजह सामने आएगी। विस्‍फोट में तरन्नुम, तबस्सुम, सनम, इजाद, सब्बा व दानिश घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मौके पर मौजूद सीओ जितेंद्र दुबे का कहना है कि विस्फोट सिलिंडर के फटने से हुआ है। उसके अवशेष मकान के मलवा के नीचे दबा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.