लखनऊ जेल में बंदी की आत्‍महत्‍या मामले की जांच करेगी दो कमेटी, सुसाइड नोट में लगाया था पुलिस पर फंसाने का आरोप

लखनऊ जेल मुख्यालय के प्रवक्ता संतोष कुमार ने बताया कि डीआइजी जेल की निगरानी में बनी कमेटी जेल की व्यवस्थाओं पर जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में बंदी ने आत्महत्या की। वहीं एक न्यायिक अधिकारी के अंडर में कमेटी बनेगी।