Move to Jagran APP

बेसिक शिक्षा में 33 अफसरों के तबादले, बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारी बदले

बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को 33 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 18 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 12:02 AM (IST)Updated: Thu, 31 May 2018 07:34 AM (IST)
बेसिक शिक्षा में 33 अफसरों के तबादले, बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारी बदले
बेसिक शिक्षा में 33 अफसरों के तबादले, बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारी बदले

लखनऊ (जेएनएन)। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को 33 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें 18 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गए हैैं। डॉ. अमरकांत सिंह को लखनऊ का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। स्थानांतरित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है-

loksabha election banner

नाम-वर्तमान तैनाती-नई तैनाती

  • डॉ. अमरकान्त सिंह-बीएसए बहराइच-बीएसए लखनऊ
  • प्रवीण मणि त्रिपाठी-बीएसए लखनऊ-बीएसए कानपुर नगर
  • जय प्रताप सिंह-बीएसए इटावा-बीएसए वाराणसी
  • राजेश श्रीवास-बीएसए हमीरपुर-बीएसए गाजियाबाद
  • सतीश कुमार-प्रधानाचार्य, जीआइसी बांदा, शाहजहांपुर-बीएसए हमीरपुर
  • अमित कुमार सिंह-बीएसए महोबा-बीएसए भदोही
  • महेश प्रताप सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट बहराइच-बीएसए महोबा
  • दीपिका चतुर्वेदी-बीएसए श्रावस्ती-बीएसए कन्नौज
  • ओंकार राणा-सहायक उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय-बीएसए श्रावस्ती
  • श्याम किशोर तिवारी-बीएसए एटा-बीएसए बहराइच
  • रमाकान्त वर्मा-वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट अंबेडकरनगर-बीएसए एटा
  • सत्येन्द्र कुमार सिंह-बीएसए बस्ती-बीएसए संतकबीरनगर
  • अरुण कुमार-वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट कानपुर-बीएसए बस्ती
  • दिनेश यादव-वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट सोनभद्र-बीएसए मुजफ्फरनगर
  • ऐश्वर्या लक्ष्मी-वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट बरेली-बीएसए रामपुर
  • राम सिंह-संबद्ध शिक्षा निदेशालय बेसिक-बीएसए सिद्धार्थनगर
  • प्रताप नारायण सिंह-बीएसए बाराबंकी-बीएसए रायबरेली 
  • सूर्य प्रकाश सिंह - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट जौनपुर - बीएसए औरैया
  • शिव प्रसाद यादव - बीएसए औरेया - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, कानपुर
  • संतोष कुमार सिंह - संबद्ध शिक्षा निदेशालय बेसिक, लखनऊ - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट इलाहाबाद
  • अजीत कुमार - संबद्ध शिक्षा निदेशालय, लखनऊ - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, बरेली
  • राकेश सिंह - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट ललितपुर - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, गाजीपुर
  • अरविंद कुमार - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, मेरठ - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट मुजफ्फरनगर
  • डा. महेंद्र प्रताप सिंह - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट मेरठ - मंडलीय मनोवैज्ञानिक केंद्र, मेरठ 
  • संतोष कुमार मिश्रा -प्रोफेसर आंग्ल भाषा शिक्षा संस्थान, इलाहाबाद - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, इलाहाबाद
  • संजीव कुमार सिंह - बीएसए, मथुरा - सहायक उप शिक्षा निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ
  • -चंदनाराम इकबाल यादव - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट गोरखपुर - वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट मुरादाबाद
  • जय सिंह-बीएसए कानपुर-संबद्ध निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ
  • अखंड प्रताप सिंह-बीएसए कन्नौज-संबद्ध निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ
  • माया सिंह-बीएसए संतकबीरनगर-संबद्ध निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ
  • चन्द्रकेश यादव-बीएसए मुजफ्फरनगर-संबद्ध निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ
  • मनीराम सिंह-बीएसए सिद्धार्थनगर-संबद्ध निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ 
  • संजय कुमार शुक्ल-बीएसए रायबरेली-संबद्ध निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ 

खंड शिक्षा अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले

बेसिक शिक्षा के स्कूलों में नए सत्र में पठन-पाठन का माहौल बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। स्कूलों की मॉनीटरिंग करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। उनमें से अधिकांश एक ही मंडल व जिलों में वर्षों से जमे रहे हैं। हालांकि इस फेरबदल में कुछ ऐसे भी अधिकारी उन जिलों में तैनाती पाने में सफल हो गए हैं जहां नियुक्ति के दौरान पर उन पर गंभीर आरोप लगे थे। शासन ने खंड शिक्षा अधिकारियों की अलग से तबादला नीति नहीं जारी की है, बल्कि निर्देश दिया गया था कि घोषित हो चुकी नीति के तहत फेरबदल किया जाए। इसमें मंडल व जिलों में लंबे समय से तैनात अफसरों को दूसरे मंडल व जिलों में भेजे जाने के निर्देश हैं। उसी के तहत हर जिले में तैनात अफसरों की पूरी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय ने तलब की थी। वह रिपोर्ट आने के बाद अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कीर्ति गौतम की ओर से 175 से अधिक अफसरों को इधर से उधर किया गया।

तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यग्रहण निर्देश 

निर्देश है कि वह नई तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर लें। असल में सरकार का जोर है कि प्राथमिक स्कूलों में पाठ्यक्रम के अनुरूप बेहतर पढ़ाई हो। उसके लिए शैक्षिक कैलेंडर व हर दिन व घंटे में क्या पढ़ाया जाना है यह तक तय है, फिर भी मानक के अनुरूप पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसकी निगरानी करने की पहली जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी पर रहती है। यह अफसर एक ही जगह अर्से से जमे होने के कारण विभागीय राजनीति व शिक्षकों की हाजिरी जांचने में ही व्यस्त रहते हैं। गिने-चुने खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण में पठन-पाठन का हाल लेते रहे। माना जा रहा है कि अब दूसरे जिले व मंडल में जाने पर यह अफसर अपना ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर केंद्रित करेंगे। इस फेरबदल में कई दागी अधिकारी मनपसंद जिलों में पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। ऐसे ही कई अफसर जिन जगहों पर जाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत रहे हैं उनकी भी मुराद पूरी हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.