Move to Jagran APP

दिवाली बाद अब वापसी के लिए ट्रेनों में मारामारी, अब तत्काल का सहारा Lucknow News

दिवाली के बाद वापसी के लिए नहीं मिल रहे टिकट लोग ले रहे तत्काल टिकट का सहारा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 26 Oct 2019 02:30 PM (IST)Updated: Sat, 26 Oct 2019 02:30 PM (IST)
दिवाली बाद अब वापसी के लिए ट्रेनों में मारामारी, अब तत्काल का सहारा Lucknow News
दिवाली बाद अब वापसी के लिए ट्रेनों में मारामारी, अब तत्काल का सहारा Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। दीपावली मनाने लखनऊ आने वाले लोगों को वापसी के लिए अब नियमित ट्रेनों की तत्काल कोटे की सीटों का ही सहारा है। लगभग सभी नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के जो इंतजाम किए थे। वह भी नाकाफी हो गए हैं, यहां तक कि आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में भी चेयरकार क्लास का वेटिंग का आंकड़ा तीन सौ के पार कर गया था, जिसके बाद आइआरसीटीसी ने तीन अतिरिक्त बोगियां लगाकर वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को राहत दी। 

loksabha election banner

दरअसल दीपावली के बाद लखनऊ से वापसी के लिए 29 अक्टूबर की टे्रनों में सबसे अधिक भीड़ है। लखनऊ से दीपावली पर 27 अक्टूबर की रात लखनऊ मेल में एसी क्लास में आरएसी चल रही है। वहीं 28 से लेकर 30 अक्टूबर तक वेटिंग हो गई है। हालांकि रेलवे ने सबसे अधिक अतिरिक्त ट्रेनें और बोगियों की व्यवस्था भी इसी दौरान की है। तत्काल कोटे में एसी और स्लीपर क्लास की करीब 12 हजार सीटों पर मारामारी 28 अक्टूबर की सुबह शुरू होगी। रेलवे ने दलालों को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

आइपी एड्रेस वाले सीसीटीवी को आरपीएफ अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर दिया है। इससे आरक्षण केंद्रों पर होने वाली गतिविधियां आरपीएफ अधिकारी सीधे अपने कार्यालय से देख सकेंगे। वहीं सादे कपड़ों में भी आरपीएफ की टीमें आरक्षण केंद्रों पर निगरानी करेंगी। जबकि एंटी फ्रॉड टीम और रेलवे विजिलेंस को भी तैनात किया जाएगा, जिससे तत्काल टिकट बनाने वाले रेलवे कर्मचारियों की भूमिका को पकड़ा जा सके। आरपीएफ की सीआइबी टीम भी आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बनने वाले टिकटों की जांच करेगी। 

29 को वेटिंग स्थिति

लखनऊ मेल 221  134   95

एसी एक्सप्रेस -    198   125

पदमावत एक्सप्रेस 90  32   25

वैशाली एक्सप्रेस 102  61   37

काशी विश्वनाथ   98   49   17

फैजाबाद दिल्ली 117  43    25

चेयरकार में भी वेटिंग 

लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली डबल डेकर में 29 को 51 वेटिंग, गोमती एक्सप्रेस में 55 वेटिंग और शताब्दी एक्सप्रेस में 137 वेटिंग पहुंच गई है। हालांकि तेजस एक्सप्रेस की एसी चेयरकार में अब भी सीट कंफर्म मिलने की गुंजाइश बनी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.