Move to Jagran APP

मौसम की मार : ढाई घंटे लेट उड़ा दिल्ली का विमान, घंटों लेट आईं कई ट्रेनें Lucknow news

12 घंटे देरी से आई मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस। एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 09:37 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 09:46 AM (IST)
मौसम की मार : ढाई घंटे लेट उड़ा दिल्ली का विमान, घंटों लेट आईं कई ट्रेनें Lucknow news
मौसम की मार : ढाई घंटे लेट उड़ा दिल्ली का विमान, घंटों लेट आईं कई ट्रेनें Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। खराब मौसम का असर लखनऊ की विमान सेवाओं पर भी पड़ा। गुरुवार को एक विमान ढाई घंटे की देरी से रवाना हो सका, जबकि ट्रेनें भी घंटों देरी से आईं। मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

loksabha election banner

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू और इंटरनेशनल टर्मिनल पर यात्री इंतजार करते रहे। लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान 6ई-306 समय से करीब 2:30 घंटे की देरी से उड़ान भर सका। जबकि इंडिगो का ही विमान 6ई-114 भी गुरुवार को 30 मिनट की देरी से रवाना हुआ। विस्तारा एयरलाइन का विमान यूके-835 भी 40 मिनट और एयर इंडिया का विमान एआइ-991 समय से 30 मिनट की देरी से उड़ान भर सका। दिल्ली से लखनऊ आने वाला विस्तारा का विमान यूके-972 करीब 40 मिनट, इंडिगो का विमान 6ई-943 दो घंटे, एयर इंडिया का विमान एआइ-992 भी 30 मिनट, इंडिगो का विमान 6ई-634 एक घंटा लेट आया। लखनऊ से मुंबई जाने वाला इंडिगो का विमान 6ई-5318 एक घंटे और मुंबई से लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान 6ई-5317 भी 30 मिनट प्रभावित रहा।

कई ट्रेनें भी देर से आईं। ट्रेन 13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 13006 अमृतसर मेल 4:30 घंटे, 12598 मुंबई -गोरखपुर एक्सपे्रस 12 घंटे,18104 जलियांवाला बाग एक्सपे्रस 7:30 घंटे, 14866 मरुधर एक्सप्रेेस 11 घंटे, 13240 कोटा-पटना एक्सपे्रेस आठ घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे एवं 64231 बाराबंकी-लखनऊ मेमू 3:15 घंटे लेट हुई।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.