Train Rules: ट्रेन में आप करते हैं रात का सफर तो जान लीजिए ये चार नियम, टीटीई नहीं करेगा परेशान
Train Rules for Night Journey अक्सर आप ट्रेन में जब रात को सफर करते हैं तो सोते समय टीटीई आपको उठाकर टिकट चेक करता है पर ऐसा रेलवे के नियमों के खिलाफ है। रात में ट्रेन में सफर करने के नियम हम आपको बताने जा रहे हैं।

लखनऊ, जेएनएन। जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको कई नियमों का पालन करना पड़ता है। ऐसा ही टीटीई के साथ भी होता है। टीटीई भी टिकट चेक करते समय नियमों का पालन करते हैं। टीटीई भी बिना वजह यात्रियों से बार-बार पूछताछ नहीं कर सकता। कई बार यात्रियों की शिकायत होती है कि जब वे ट्रेन में सफर करते हैं तो टीटीई द्वारा टिकट की बार-बार जांच की जाती है।
अगर आप रात की ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपको विशेष अधिकार मिलते हैं और रात में टिकट चेक करते समय टीटीई को कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। इन नियमों की वजह से टीटीई रात में आपको डिस्टर्ब नहीं कर पाएगा। ऐसे में आज हम आपको उन नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप टीटीई को बार-बार परेशान करने से मना कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम
10 बजे के बाद नहीं चेक कर सकते हैं टिकट: जब भी रात की ट्रेन होती है तो यात्री खाना खाकर सोना चाहते हैं। लेकिन, यात्रियों की शिकायत है कि टीटीई उन्हें रात में कई बार जगाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रात 10 बजे के बाद टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता। वे टिकट चेक करने, आईडी दिखाने के लिए रात 10 बजे के बाद नहीं उठ सकते। ऐसे में टीटीई को रात 10 बजे से पहले यह काम करना होगा। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपकी ट्रेन रात 8 बजे है, तो टीटीई रात 10 बजे तक आपके टिकट की जांच करेगा। लेकिन, कुछ खास और जरूरी कारणों से ये यात्री को परेशान कर सकते हैं।
अगर 10 बजे के बाद कोई ट्रेन है: मान लीजिए आपने 10 बजे के बाद ही ट्रेन का सफर शुरू किया है तो इस मामले में यह नियम लागू नहीं होगा। यानी रात 10 बजे के बाद टीटीई उन यात्रियों का टिकट देख सकता है जो रात 10 बजे के बाद ही ट्रेन में बैठे हैं। रात में ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को रात में भी टीटीई को टिकट और पहचान पत्र दिखाना होगा।
रात 10 बजे के बाद मिडिल बर्थ का नियम: रेलवे के नियम के मुताबिक मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही अपनी बर्थ में सो सकता है। अगर कोई यात्री रात 10 बजे से पहले बीच की बर्थ को खोलना बंद करना चाहता है तो उसे रोका जा सकता है। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे करना होगा ताकि अन्य यात्री निचली बर्थ पर बैठ सकें।
11 बजे के बाद चार्ज नहीं किया जा सकता फोन और लेपटाप: कई जोन की ट्रेनों में रात 11 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। यानी अगर रात का सफर है तो 11 बजे से पहले मोबाइल या लैपटाप चार्ज करना होगा। अब कई ट्रेनों में नाइट चार्जिंग की सुविधा नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।