Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: पैर फिसलने से 7 वर्षीय बालक नाले में गिरा, तलाश जारी; पिता बोला- बेटा नहीं मिला तो दे दूंगा जान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:12 AM (IST)

    लखनऊ के सदर इलाके में रामलीला मैदान के पास एक सात साल का बच्चा वीर हैदर कैनाल नाले में गिर गया। खेलते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। पुलिस और नगर निगम की टीम बच्चे की तलाश कर रही है। महापौर और नगर आयुक्त ने परिवार को ढांढस बंधाया है। नाले में तेज बहाव और अंधेरे के कारण खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं।

    Hero Image
    पैर  फिसलने  से सात वर्षीय बालक हैदर  कैनाल  में  बहा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सदर के रामलीला मैदान के पास खेल रहा सात वर्षीय वीर पैर फिसलने से हैदर कैनाल नाले में गिर गया और तेज बहाव होने से बह गया, जिसका देर रात तक कोई पता नहीं चल सका। घटना शाम छह बजे है। वीर के नाले में गिरने की सूचना साथ में खेल रहे बच्चों ने परिवार के लोगों को दी। पिता नन्हे और दादी सावित्रा ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने नाले में खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। टीम खोजते-खोजते लोहिया पार्क स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर के पास तक पहुंच गई, जहां देर रात तक सर्च आपरेशन जारी है। नगर अभियंता किशोरी लाल ने बताया कि डीजीपी आफिस के पास हैदर कैनाल पर जाल लगाया गया है, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

    मौके पर पहुंची महापौर सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त गौरव कुमार ने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि प्रशासन उसके बच्चे की खोजबीन में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। पुलिस अधिकारी गोताखोरों की मदद से खोजबीन में लगे हैं। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाने की तैयारी चल रही थी।

    नाले में नाव न चलने की वजह से रात 10 बजे तक एसडीआरएफ की टीम नहीं आई थी। बच्चे की दादी सावित्रा ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे बच्चे नाले के किनारे कंचा खेल रहे थे। करीब छह बजे कंचा नाले में चला गया, उसे देखने के लिए वीर झुका तो उसका पैर फिसल गया और वह नाले में बह गया।

    बारिश की वजह से नाले में पानी का बहाव अधिक था। कूड़ा बीन कर जीवन यापन करने वाले नन्हे ने बताया कि इसके अलावा एक छोटा बच्चा और है। पत्नी रेनू साथ में नहीं रहती।

    बेटा नहीं मिला तो मैं भी जान दे दूंगा

    खोजबीन के बाद बेटे का कहीं पता न चलने पर नन्हे बदहवास होकर गिर गया। गोताखोरों के साथ नाले के किनारे यही कह रहा था कि मेरा बेटा नहीं मिला तो मैं भी नाले में कूदकर जान दे दूंगा। पिछले साल भी इसी नाले में एक व्यक्ति गिर गया था, लेकिन वह बच गया था। नाले के किनारे दीवार बनाई जानी थी, लेकिन आधी दीवार बनाकर छोड़ दी गई। दीवार बन जाती तो बच्चा बच जाता।

    नगर निगम की सर्च लाइट नहीं जली

    लोहिया पथ पर नागेश्वर महादेव मंदिर के किनारे टार्च और मोबाइल फोन की रोशनी से खोजबीन जारी है। रोशनी के लिए नगर निगम की सर्च लाइट आई तो उसकी बैटरी कम थी। डीजीपी आवास के पास नाले के पुल पर सर्च लाइट को दुरुस्त करने का कार्य देर रात तक चलता रहा।