Move to Jagran APP

Traffic Diversion In Lucknow: विधानसभा सत्र आज, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

यूपी व‍िधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। इसको ध्‍यान में रखते हुए लखनऊ में आज सुबह आठ बजे से ट्रैफ‍िक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। वहीं एंबुलेंस स्कूली वाहन शव वाहन अथवा दमकल के जाम में फंंसने पर पुल‍िस तत्‍काल पहुंचेगी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Mon, 05 Dec 2022 11:01 AM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 11:01 AM (IST)
Traffic Diversion In Lucknow: विधानसभा सत्र आज, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Traffic Diversion In Lucknow लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ, जागरण संवाददाता। Traffic Diversion In Lucknow विधानसभा के शीत कालीन सत्र के मद्देनजर सोमवार सुबह आठ से हजरतगंज के आसपास की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा। विधान भवन और लोक भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।

prime article banner

इधर से नहीं जा सकेंगे 

  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन रोड, डीएसओ, हजरतगंज चौराहे की ओर।
  • डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ और विधानसभा की ओर।
  • रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग के रास्ते हजरतगंज चौराहे को।
  • महानगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते हजरतगंज।
  • चारबाग से आने वाली सिटी और रोडवेज बसें हुसैनगंज अथवा रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग को।
  • गोमतीनगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बसे सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर।
  • परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से विधानसभा मार्ग को।
  • डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा से रायल होटल चौराहे को।

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • लालबत्ती चौराहा से कैंट अथवा गोल्फ क्लब चौराहे के रास्ते।
  • पार्क रोड से मेफेयर तिराहे के रास्ते।
  • कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील अथवा बर्लिंगटन के रास्ते।
  • बैकुंठ धाम, 1090, गांधी सेतु से बंदरिया बाग और कैंट के रास्ते।
  • केकेसी तिराहे से लोको, कैंट अथवा बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग के रास्ते।
  • बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील से कैसरबाग अथवा गांधी सेतु, बंदरिया बाग से कैंट के रास्ते।
  • कैसरबाग अथवा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका एवं सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के रास्ते।
  • हजरतगंज चौराहे से मेफेयर, सिकंदरबाग अथवा रायल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट के रास्ते।

इमरजेंसी वाहन जाम में फंसे तो पुल‍िस करेगी मदद

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन मार्ग पर यदि समस्या अथवा जाम है। इस दौरान को इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन अथवा दमकल जाम में फंसा है। इस पर वाहन चालक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर फोन करके सूचना देनी होगी। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों को तत्काल मौके पर पहुंचकर जाम से निकालेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.