Move to Jagran APP

होलिका दहन और शब-ए-बरात पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देखें किस रूट से होकर जाएं

लखनऊ में होलिका दहन और शब-ए-बरात के मद्देनजर रविवार शाम छह बजे से रात कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी यातायात ख्याति गर्ग ने दी।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sun, 28 Mar 2021 09:03 AM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 03:47 PM (IST)
होलिका दहन और शब-ए-बरात पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देखें किस रूट से होकर जाएं
लखनऊ में होलिका दहन और शब-ए-बरात पर शाम छह बजे तक कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा डायवर्जन।

लखनऊ, जेएनएन। होलिका दहन और शब-ए-बरात के मद्देनजर रविवार शाम छह बजे से रात कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी यातायात ख्याति गर्ग ने दी। 

loksabha election banner

होलिका दहन के दौरान डायवर्जन व्यवस्था 

  • कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। 
  • अमीनाबाद छतरी वाला चौराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • ख्यालिगंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा गुइन रोड, पोस्ट आॉफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • श्री राम रोड तिराहा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात घण्टाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोनेश्वर चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रूमी गेट चौराहा घण्टाघर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 

(शब-ए-बरात की डायवर्जन व्यवस्था) 

  • सीतापुर/मड़ियांव की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन चैराहा नंबर आठ निराला नगर/आइटी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। 
  • हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहे से बालागंज/चौक की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर/आइआइएम सीतापुर रोड होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगें। 
  • कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें एवं भारी वाहन डालीगंज पुल से शाहमीना, पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगीं बल्कि यह बसें/भारी वाहन डालीगंज पुल चैराहा से दाहिने आइटी चौराहा, निराला नगर, पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी। 
  • कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना से पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगीं बल्कि यह बसें शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, मेडिकल क्रास (चरक), कोनेश्वर चैराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी। 
  • कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात शाहमीना तिराहा से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चैक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चैराहे से दाहिने आईटी चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल चैक की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात नया पुल बन्धा रोड/डालीगंज बाजार होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चैराहा से सामान्य यातायात बड़ इमामबाड़ा/पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास, चौक व नये पुल से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • कोनेश्वर चैराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क चैराहा (रूमी गेट) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चौक/बालागंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • रकाबगंज पुल से सामान्य यातायात नादान महल रोड (नक्खास) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज/नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • राणा प्रताप चैराहे से आगे नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर सामान्ल्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग, नत्था, मवैया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। 
  • नाका हिण्डोला चैराहा से बडे वाहन, चार पहिया वाहनों को ऐशबाग पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। 
  • दो पहिया वाहन मोतीनगर/राजेन्द्र नगर चैराहा से आगे एवं ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन मोतीनगर/राजेन्द्र नगर एवं ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसामण्डी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। 
  • हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की तरफ दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त कोई भी चार पहिया/भारी वाहन नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 
  • स्टेशन रोड/कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को मवैया तिराहे से एवरेडी/मिलएरिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन चारबाग/आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। 
  • 15-आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) बाबू जगजीवन राम अकादमी, एवरेडी, मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि वाहन आलमबाग/बाराबिरवा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.