Move to Jagran APP

वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ व्यापारियों की बाइक रैली आज

27 सितंबर से 48 घंटे का सामूहिक उपवास करेंगे व्यापारी। व्यापारियों ने बुधवार को शहर के बाजारों में पदयात्रएं निकालीं थी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 27 Sep 2018 12:06 PM (IST)Updated: Thu, 27 Sep 2018 12:06 PM (IST)
वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ व्यापारियों की बाइक रैली आज
वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ व्यापारियों की बाइक रैली आज

लखनऊ(जेएनएन)। आदर्श व्यापार मंडल की अगुवाई में 28 सितंबर की बंदी को लेकर व्यापारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके चलते गुरुवार को उदयगंज चौराहे से आदर्श व्यापार मंडल की युवा इकाई अपराह्न् तीन बजे बाइक रैली निकालेगी। यह रैली बर्लिग्टन चौराहा, ओडियन, होते हुए नावेल्टी चौराहे पर समाप्त होगी।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि बीते दिन बुधवार को आदर्श व्यापार मंडल के संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अमीनाबाद, नजीराबाद, गुईन रोड, फतेहगंज, कैसरबाग, फतेहगंज, आलमबाग, हिंदनगर, कानपुर रोड, एलडीए कालोनी, आशियाना चौराहा, निशातगंज, कपूरथला, भूतनाथ, पत्रकारपुरम, कैंट रोड, उदयगंज, सदर आदि बाजारों में पदाधिकारियों के साथ संपर्क किया और 28 सितंबर अपना व्यापार बंद रखने की अपील की। उन्होंने ई-कॉमर्स और रिटेल व्यापारियों के लिए देश में नीति बनाए जाने, वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट डील को रद करने समेत कई जरूरी मांगों को व्यापारियों के सामने रखीं।

एक दिन पहले निकालीं पदयात्रा, फूंका पुतला

बता दें, व्यापारियों ने बुधवार को शहर के बाजारों में पदयात्रएं निकालीं थी। वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट डील और बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से नाराज व्यापारियों ने नाका चौराहे पर वित्त मंत्री का पुतला फूंका। नेतृत्व लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री पवन मनोचा ने किया। वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाय पहले से ही ठप पड़ा है।

28 सितंबर की बंदी में लखनऊ व्यापार मंडल शामिल नहीं होगा। जबकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने 28 सितंबर की बंदी के समर्थन की घोषणा की है। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि सूबे के अधिकतर बाजार बंद रहेंगे। पदयात्र में आशीष गुप्ता, संजय त्रिवेदी, अनुराग सिंह, बलदेव सिंह लाठी, दीपक लांबा, मोहित कपूर, अभिषेक श्रीवास्तव, लक्ष्मण वर्मा, धीरज गुप्ता, आनंद रस्तोगी, जितेंद्र टंडन, आरके रावत, हरजिंदर सिंह, मोहम्मद काशिफ , इकबाल हसन, सुनील विज, संजय कीर्ति, राकेश गुप्ता, मो. राशिद मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.