Move to Jagran APP

Top Lucknow News of the day, 20th Aug 2019, MLA अद‍ित‍ि स‍िंह के प‍िता का निधन, कार-ट्रक भिड़ंत में दो की मौत, भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा, भंडारे में चली गोलियां, VDO पर हमला

रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का पीजीआइ में निधन। आइ 20 कार और ट्रक की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत। गोंडा में एक शख्‍स खुद को भगवान श्रीराम के वंशज होने का कर रहा दावा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Tue, 20 Aug 2019 06:12 PM (IST)Updated: Tue, 20 Aug 2019 11:04 PM (IST)
Top Lucknow News of the day, 20th Aug 2019, MLA अद‍ित‍ि स‍िंह के प‍िता का निधन, कार-ट्रक भिड़ंत में दो की मौत, भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा, भंडारे में चली गोलियां, VDO पर हमला
Top Lucknow News of the day, 20th Aug 2019, MLA अद‍ित‍ि स‍िंह के प‍िता का निधन, कार-ट्रक भिड़ंत में दो की मौत, भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा, भंडारे में चली गोलियां, VDO पर हमला

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी स्थित पीजीआइ में मंगलवार सुबह रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का निधन हो गया। उधर, आइ 20 कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में मां और बेटे की मौत हो गई। वहीं, गोंडा में शख्‍स खुद को भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा कर रहा है। दूसरी तरफ गोंडा जिले में ही भंडारे में गोलियां चली। वहीं, लखनऊ स्थित मलिहाबाद में ग्राम विकास अधिकारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। 

loksabha election banner

MLA अद‍ित‍ि स‍िंह के प‍िता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का निधन

लखनऊ स्थित पीजीआइ में आज (मंगलवार) सुबह चार बजे रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का निधन 

हो गया। वे गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। काफी द‍िनों से उनका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार को वे सिंगापुर से इलाज कराकर रायबरेली लौटे थे। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हें पीजीआइ लेकर आए थे। 

i20 कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

लखनऊ में मंगलवार को एक आइ 20 कार की ट्रक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह जख्‍मी हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर आननफानन में घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। 

भगवान श्रीराम के वंशज होने का दावा

गोंडा स्थित उमरी के सोनू ठाकुर ने खुद को भगवान श्रीराम का वंशज बताया है। उन्‍होंने खून से उच्चतम न्यायालय को पत्र लिखा है। सोनू ने यह पत्र राष्ट्रपति को भी भेजा है। पत्र में सोनू ठाकुर ने उच्चतम न्यायालय से राम के भव्य मंदिर बनवाने की अपील की है। 

सोनू ने खून से लिखा- ''मैं भगवान राम का वंशज हूं। उमली बेगम गंज जहां का मैं निवासी हूं पहले इसका नाम उर्मिलापुरी था। उर्मिला लक्ष्‍मण की पत्‍नी थी। उनका यहां ससुराल था। इसके अलावा और साक्ष्‍य भी है मेरे पास। जब मुगल शासक आए यहां का नाम बदल दिया गया।'' 

भंडारे में चली गोलियां, पूर्व प्रधान गिरफ्तार 

गोंडा के नगर कोतवाली के झूलेलाल धर्मशाला सामने सखी बाबा आश्रम में भंडारा चल रहा था। सेवादार शनि सब्जी की बाल्टी लेकर जा रहा था, जिसे रास्ते में रोककर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। वहीं, सेवादार राबिन को भी जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं सीसी कैमरे में घटना की फुटेज भी कैद हो गई। 

ग्राम विकास अधिकारी पर अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

लखनऊ स्थित मलिहाबाद में ग्राम विकास अधिकारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके बाएं हाथ को छूकर निकल गई और वह बाल-बाल बचे। पीडि़त का आरोप है कि उसकी चाची ने जमीन हड़पने के लिए हमला करवाया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.