Move to Jagran APP

सर्दी में कुछ इंटीरियर बदलाव से लाएं गर्मी, ये टिप्स आएंगे आपके काम

फर्निशिंग, टेक्सटाइल्स, लाइट्स डेकोरेशन से घर को दें कोजी विंटर थीम।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 28 Dec 2018 06:47 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jan 2019 08:43 AM (IST)
सर्दी में कुछ इंटीरियर बदलाव से लाएं गर्मी, ये टिप्स आएंगे आपके काम
सर्दी में कुछ इंटीरियर बदलाव से लाएं गर्मी, ये टिप्स आएंगे आपके काम

लखनऊ, कुसुम भारती। सर्दी आते ही ज्यादातर घरों में रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। वहीं, गर्मी पहुंचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सामने देर तक बैठना भी शरीर के लिए हानिकारक होता है। मगर, घर के इंटीरियर में थोड़े सा बदलाव लाकर घर को गर्म रखने के उपाय किए जा सकते हैं। इसके लिए घर के फर्निशिंग, टेक्सटाइल्स, लाइट्स में कुछ बदलाव करने होंगे जो आपको देंगे कोजी विंटर थीम। 

loksabha election banner

वेल्वेटी टेक्सटाइल करें इस्तेमाल

इंटीरियर डिजाइनर व होम एनर्जी हीलर गरिमा मिश्रा ने बताया कि सर्दियों में बेडशीट, कुशन कवर व पर्दों को वेल्वेटी स्टफ से संवारें। गहरे रंगों के और वेल्वेटी स्टफ घर को वार्म लुक देते हैं। वहीं, वुलेन या मखमली मैट, रग और रनर से कमरों को डेकोर करें। वेल्वेटी उपपोस्ट्री से बेड हेड बोर्ड को  सजाएं। कुछ छोटे फ्लफी सॉफ्ट कुशन से बेड, रेकलिनेर व सोफे को संवारे। ये खूबसूरत लगने के साथ गर्मी का सुखद अहसास कराएंगे।

कोजी फैमिली कॉर्नर

सर्दियों में घर के हॉल या लिविंग एरिया के एक कॉर्नर को कोजी लुक दिया जा सकता है। इसके लिए डबल मैट्रेस को फ्लोर में बिछा के वेल्वेटी बेडशीट और सॉफ्ट कुशन से संवारें। ठंड में ये सीटिंग कॉर्नर फैमिली गैदङ्क्षरग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं।

व डेन फ्लोरिंग से देगा गर्मी

इस मौसम में टाइल्स और मार्बल फ्लोरिंग के ठंडेपन से बचने के लिए किसी भी कमरे में वुडेन फ्लोरिंग करा सकते हैं। साथ ही बालकनी या गार्डन एरिया में बोनफायर सेटअप सीटिंग भी ठंड में अच्छा विकल्प है।

 

ग्लास ऑर्नामेंट डेकोर

पारदर्शी ग्लास ऑर्नामेंट्स मसलन ग्लास बॉल या वाइन ग्लास में फ्लफी कॉटन बॉल्स के सेंटर पीस आपके घर को विंटर थीम देंगे।

न चुरल पाइन कोंस डेकोर

सर्द शाम को गर्माहट से भरा लुभावना लुक देने के लिए घर के हर कमरे के सेंटर डेकोर को विंटर थीम से संवारें। नेचुरल पाइन कोंस को पारदर्शी सिलेंडर ग्लास में भरकर और इनइवेन कैंडल से सजाकर घर के लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया जैसे सेंटर एरिया को वार्म टच दें।

 

वार्म येलो लाइट्स देंगे वार्म लुक

ब डरूम के साइड टेबल को वार्म येलो लैंप से डेकोर करें। टी-लाइट या लालटेन शंडलयर भी आपके घर को एक वार्म लुक देंगे। 

ड्राई वुडेन ब्रांचेज डेकोर

व डेन ब्रांचेज वास को एलईडी येलो लाइट्स से सजाकर भी आप घर को वार्म लुक दे सकते हैं। वहीं, इन दिनों व्हाइट ट्यूब लाइट की जगह यलो वार्म ट्यूब लाइट लगाएं, ये आपको सर्दी में गर्मी का अहसास कराएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.