Move to Jagran APP

लखनऊ: शहीद पथ पर एक ही परिवार के मासूम समेत तीन की मौत, तीन घायल

रफ्तार का कहर: सरोजनीनगर में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में गई तीन की जान। पीजीआइ, मलिहाबाद, मडिय़ांव, आलमबाग, कैंट और इटौंजा में हुए हादसे।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 20 Oct 2018 04:30 PM (IST)Updated: Sat, 20 Oct 2018 09:28 PM (IST)
लखनऊ: शहीद पथ पर एक ही परिवार के मासूम समेत तीन की मौत, तीन घायल
लखनऊ: शहीद पथ पर एक ही परिवार के मासूम समेत तीन की मौत, तीन घायल

लखनऊ (जेएनएन)।  राजधानी में रफ्तार का कहर शनिवार कदिखाई दिया। सरोजनीनगर में ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के मासूम समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

loksabha election banner

शहीद पथ पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत
दरअसल, शनिवार तड़के 4:00 बजे सरोजिनी नगर शहीद पथ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात ट्रक ने अमेठी से एयरपोर्ट जा रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो पलट गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के छह लोगों में से मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, जनपद अमेठी के ग्राम सिठौली निवासी छह लोग बोलेरो (यूपी 36 डी -9693) पर सवार दुबई से आ रहे अपने परिवार के सदस्य को लेने के लिए सरोजनी नगर के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जा रहे थे। तभी सरोजिनी नगर शहीद पथ पर एक बकाबू ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में हाजी सियाज (उम्र 65), अंसार अहमद (उम्र 45), और एक मासूम फातिमा (3 वर्ष), की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनवर जहां (उम्र 17 वर्ष) मंतसाबानो (16 वर्ष) ,और मोहम्मद अतीक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। मृतक एक ही परिवार के थे। 

बीते दिन एक के बाद एक हादसे, कई लोगों की गई जान

  • मूलरूप से उन्नाव निवासी अजय सिंह पत्नी व बच्चों के साथ वृंदावन सेक्टर 2 ए में रहते हैं। शुक्रवार को वह छोटे बेटे पार्थ को लेकर बाइक से बाजार जा रहे थे। रायबरेली रोड स्थित एक बाइक के शोरूम के सामने डंपर ने अजय की बाइक में ठोकर मार दी। जिससे अजय और पार्थ सड़क पर गिर गए। इस बीच डंपर चालक ने भागने के चक्कर में पार्थ को रौंद दिया। स्थानीय लोगों की मदद से अजय को पीजीआइ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 
  • उधर, इंस्पेक्टर रितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि माल के मगरौरा निवासी श्याम लाल (40) शुक्रवार की रात बाइक से अपनी ससुराल मदारी खेड़ा जा रहे थे। टिकरी हार के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। उन्हें सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 
  • आइआइएम रोड पर स्थित यादव चौराहे के पास लोडर की टक्कर से शुक्रवार रात बाइक सवार बराती (55) की मौत हो गई। वहीं, उनका भांजा विमल और भतीजा देशराज घायल हो गया। वह दोनों के साथ दशहरे पर घूमने को निकले थे। बराती दाउदनगर मडिय़ांव के रहने वाले थे। 
  • आलमबाग-तालकटोरा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार गौरव सिंह (26) की सांसे थम गई। हादसे में उसका साथी संदीप घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, गौरव सिक्योरिटी गार्ड था और पारा का रहने वाला था। 
  • मलिहाबाद के नजर नगर के पास शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से श्यामलाल (44) की मौत हो गई। वह माल क्षेत्र के भगरौरा गांव के रहने वाले थे। 
  • एक अन्य हादसा कैंट क्षेत्र में एमबी क्लब के पास हुआ। जहां, शुक्रवार रात ही कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार शशांक सिंह (24) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, शशांक ओमेक्स सिटी के रहने वाले थे और आरपीएफ में कर्मचारी थे। 
  • वहीं, इटौंजा में सीतापुर रोड पर बेलवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक (40) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.