Move to Jagran APP

Trains Cancelled: 15 जुलाई तक रद रहेंगी झांसी-मुंबई रूट की ये ट्रेनें, कई के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट

Railway News वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के बीच चल रहे काम के चलते जुलाई में इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने रद होने वाली ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 07:27 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 06:39 AM (IST)
Trains Cancelled: 15 जुलाई तक रद रहेंगी झांसी-मुंबई रूट की ये ट्रेनें, कई के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट
Railway News: रेलवे ने बदले रूट की ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। Railway News वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) -कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कारण 30 जून से 15 जुलाई तक झांसी-मुंबई रूट की कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि कई ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जाएंगी। रेलवे ने इस संबंध में ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। 

loksabha election banner

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई

12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 व 13 जुलाई

12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई

11107 पुणे लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई

11408 लखनऊ जंक्शन पुणे एक्सप्रेस 7 व 14 जुलाई

11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन लखनऊ इंटरसिटी 13 14 जुलाई

11110 लखनऊ जंक्शन वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन 13 व 14 जुलाई

15205 चित्रकूट एक्सप्रेस 12 से 14 जुलाई तक

15206 जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 13 से 15 जुलाई

12535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ 11 व 14 जुलाई

12536 रायपुर लखनऊ गरीब रथ 12 व 15 जुलाई

15101 छपरा एलटीटी एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई

15202 एलटीटी छपरा एक्सप्रेस 7 व 14 जुलाई

02575 हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल 1 व 8 जुलाई

02576 गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल 3 व 10 जुलाई

19306 कामाख्या डा. अंबेडकरनगर 3 व 10 जुलाई

19305 डा. अंबेडकरनगर कामाख्या एक्सप्रेस 30 जून व 7 जुलाई

01052 मऊ-एलटीटी स्पेशल 2 जुलाई

01051 एलटीटी-मऊ स्पेशल 30 जून

कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर चलेंगी यह ट्रेनेंः ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक से 14 जुलाई तक,बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 जून से 13 जुलाई तक, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस एक से 14 जुलाई तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 6 व 13 जुलाई को, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस एक से 13 जुलाई तक, 15030 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस दो व 9 जुलाई, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून व छह जुलाई, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस दो व नौ जुलाई , चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस नौ व 12 जुलाई को, लखनऊ चेन्नई एक्सप्रेस 11 व 14 जुलाई को, 12107 एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस दो से 13 जुलाई, 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 जून व 7 जुलाई,11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस दो व नौ जुलाई, 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस एक से 10 जुलाई, गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस छह व 13 जुलाई, बरौनी एर्नाकुलम एकसप्रेस चार व 11 जुलाई,22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस चार व 11 जुलाई,15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 5 व 12 जुलाई तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.