Move to Jagran APP

कातिल बनी गलन भरी शीतलहर , एक दर्जन की मौत

गलन भरी शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ। बीते तीन दिन से मौसम के सर्द पहरे से प्रदेश कांप गया है। सोमवार को कहीं-कहीं दिन में धूप खिली पर लोगों को राहत नहीं मिल सकी और देर शाम तक ठंड में इजाफा हुआ। सहारनपुर में पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2016 09:12 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2016 09:21 PM (IST)
कातिल बनी गलन भरी शीतलहर , एक दर्जन की मौत

लखनऊ। गलन भरी शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ। बीते तीन दिन से मौसम के सर्द पहरे से प्रदेश कांप गया है। सोमवार को कहीं-कहीं दिन में धूप खिली पर लोगों को राहत नहीं मिल सकी और देर शाम तक ठंड में इजाफा हुआ। सहारनपुर में पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए पारा एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पिछले तीन दिनों से सहारनपुर उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बना हुआ है। रविवार देर रात शुरू हुई कोहरे की चादर सुबह 10 बजे तक बिछी रही, जिससे आगरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि ठंड के कहर से प्रदेश भर में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई।

loksabha election banner

इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और कौशांबी जिलों में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर सोमवार को भी जारी रहा। दिन में 10 बजे के आसपास सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन धूप निस्तेज थी। शाम को बंूदाबांदी भी हुई। इलाहाबाद में मौसम की मार से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए हैं। सोमवार का दिन राजधानी लखनऊ का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। तापमान सरक कर सामान्य से पांच डिग्री नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सर्द हवाएं लोगों को गलन का अहसास कराती रहेंगी। बुधवार को मौसम साफ होने की उम्मीद है।

वाराणसी में सोमवार को ठंड, गलन और बादलों ने जैसे हल्ला बोल दिया। रह-रहकर हल्की बूंदाबांदी ने गलन बढ़ाई। मौसम का मिजाज एक दो दिन तक ऐसे ही चलने की उम्मीद है। मध्य यूपी के सभी जिले शीतलहर व कोहरे की मार झेल रहे हैं। उन्नाव, बांदा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उरई, औरेया, इटावा, फतेहपुर, महोबा, चित्रकूट, हरदोई तथा हमीरपुर में कोहरे व शीतलहर के कारण सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अलीगढ़ में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। तेज हवा के चलते गलन का असर कम नहीं हो रहा है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बरेली में सूरज ढलते ही वातावरण में गलन बढ़ जाती है। पंत नगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के हेड डा. एचएस कुशवाहा के अनुसार मंगलवार को आसमान पर बादल घिरने की संभावना है। बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत क्षेत्र में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 3.5 तक दर्ज किया गया। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल में सोमवार सुबह के समय कोहरा तथा हल्के बादल छाये रहे लेकिन कुछ समय बाद धूप निकल आई। गलन से लोग बेहाल रहे। आगरा में सोमवार को तापमान गिरने से जहां गलन बढ़ी, वहीं शीतलहर ने कंपा दिया। न्यूनतम तापमान 3.8 और अधिकतम 13 डिग्र्री रिकॉर्ड किया गया।

ठंड से इनकी हुई मौत

एटा में वृद्धा ने ठंड से दम तोड़ दिया, जबकि मैनपुरी के फरीदपुर गांव में सत्य प्रकाश (58) की ठंड से मौत हो गई। आगरा में बाह के बिजौली गांव में गंगाराम (60) और गुडिय़ाना चरीथा गांव में महारानी (65) की ठंड से मौत हो गई। बरेली के गांव कुतेपुर निवासी 70 वर्षीय जहूर अहमद की ठंड लगने से मौत हो गई। प्रतापगढ़ में रविवार की रात एक महिला ने दम तोड़ दिया। उन्नाव में थाना माखी के गांव सलेमपुर निवासी रामचंद्र (35), फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के पालीखेड़ा गांव निवासी रामरती (57) तथा उरई जिले में ऐरी रामपुरा निवासी तेजप्रताप(65) शामिल हैं।

हादसे में फर्रुखाबाद के पिता-पुत्री की मौत

घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह साढ़े छह बजे मैनपुरी में जीटी रोड पर गांव बनकिया के पास कैंटर और वैगनआर की टक्कर में कमालगंज फर्रुखाबाद निवासी हरगोङ्क्षवद और उनकी पुत्री नैंसी (10) की मौत हो गई। वह दिल्ली से कार से अपने घर कमालगंज जा रहे थे। एटा में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में चार छात्राएं घायल हो गईं। एटा में ही कोहरे के कारण अन्य हादसों में नौ अन्य लोग घायल हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.