Move to Jagran APP

फिर थमी IRCTC की बेवसाइट, दिल्‍ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन में नहीं बन पाए तत्‍काल टिकट

दिल्ली से इस बार शुक्रवार 26 मार्च को ही दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग पहुंच गई। यात्रियों की उम्मीदें लखनऊ मेल एसी एक्सप्रेस सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर थी। लेकिन गुरुवार सुबह आइआरसीटीसी की वेबसाइट करीब तीन मिनट तक थमी रही।

By Rafiya NazEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 02:04 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 02:04 PM (IST)
फिर थमी IRCTC की बेवसाइट, दिल्‍ली से लखनऊ आने वाली ट्रेन में नहीं बन पाए तत्‍काल टिकट
लखनऊ में ठीक सुबह 9:59 बजे थम गई आइआरसीटीसी की वेबसाइट, नहीं बन सके तत्‍काल टिकट।

लखनऊ, जेएनएन। होली पर अपने घर नई दिल्ली से आने वाले लोगों को उस समय मायूसी हाथ लगी। जब शुक्रवार की ट्रेनों के तत्काल आरक्षण की उनकी उम्मीदों पर दलालों और टिकट के सिंडीकेट ने पानी फेर दिया। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट ठीक सुबह 9:59 बजे थम गई। जब तक यात्री अपनी डिटेल भरकर ओटीपी भरने की प्रक्रिया पूरी करते। दलालों के हाथ कंफर्म टिकट लग गए। आम यात्रियों को तत्काल का बिना देरी के टिकट मुहैया कराने का दावा करने वाला आइआरसीटीसी असहाय नजर आया।

loksabha election banner

दरअसल रविवार 28 मार्च को होलिका दहन होगा। जबकि अगले दिन 29 मार्च को होली खेली जाएगी। दिल्ली से इस बार शुक्रवार 26 मार्च को ही दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग पहुंच गई। यात्रियों की उम्मीदें लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस सहित सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर थी। लेकिन गुरुवार सुबह आइआरसीटीसी की वेबसाइट करीब तीन मिनट तक थमी रही। इससे पहले दिल्ली सहित कई शहरों में सक्रिय सिंडीकेट अवैध साफ्टवेयर से आइआरसीटीसी की अप्लीकेशन में सेंध लगा चुके थे। आइआरसीटीसी वेबसाइट पर यात्री की डिटेल और बैंक का  विवरण भर लिया गया। जैसे ही सुबह 10 बजे आइआरसीटीसी की वेबसाइट खुली, कंफर्म टिकट दलालों के हाथ में थे। एसी एक्सप्रेस की एसी थर्ड में 242 सीटें होने के बावजूद आम यात्री जूझते रहे। जब तक वेबसाइट की गति सामान्य हुई। तब तक एसी थर्ड की वेटिंग 38 पहुंच चुकी थी ।

इस ट्रेन की इतनी तत्काल की सीटें हुई फुल

       ट्रेन                     स्लीपर एसी 3 एसी 2

  • लखनऊ मेल         97      88    51
  • आनंद विहार मऊ  395     132  -
  • नीलांचल एक्सप्रेस 288     88 10
  • एसी एक्सप्रेस        242      96
  • श्रमजीवी एक्स्रपेस 110     40     17
  • दिल्ली फैजाबाद   220      40     20

मुंबई से ज्यादा दिल्ली का विमान किराया: होली पर जहां शुक्रवार की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं इसका असर विमान सेक्टर पर भी पड़ रहा है। इस बार मुंबई से लखनऊ के लिए होली पर डिमांड नहीं है। दिल्ली से शुक्रवार की विमानों का न्यूनतम किराया 5237 रुपये है। जबकि रात नौ बजे आने वाली इंडिगो एयरलाइन के विमान का किराया 8231 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं मुंबई से शुक्रवार सुबह 6:20 बजे लखनऊ को उड़ान भरने वाले विमान 6ई-5011 का किराया जहां 5581 रुपये है। वहीं सुबह 11 बजे के विमान का किराया 6106 रुपये है। बेंगलूर से लखनऊ आने वाले विमानों का किराया पांच हजार से बढ़कर 8500 रुपये के करीब पहुंच गया है। कोलकाता से आने वाले विमान का किराया 6568 रुपये से 8647 रुपये तक चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.