हरदोई, जेएनएन। देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सड़क पर तेज गति से आ रहे टैंकर के सामने अचानक एक वृद्ध महिला का गई। जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें वहां मौजूद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए।
कौढ़ा में बुधवार दोपहर को हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर चल रहे टैंकर के सामने एक वृद्धा आ गई। जिसे बचाने में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें वहां खड़े पांच लोग दब गए। इसमें दो युवक सौरभ पांडेय (20) पुत्र रामू पांडेय, श्रवण पुत्र (22) नन्हे श्यामू सिंह पुत्र महेश सिंह, राजेश्वर पुत्र शीतला बक्श और डम्मर पुत्र रामभजन दब गए। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना से मार्ग पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन घायलों को टैंकर के नीचे से निकाला, जिसमें सौरभ पांडेय और श्रवण की मौत हो गई।
Posted By: Anurag Gupta
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप