यूपी में प्रतिभावान महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये देगी सरकार, 75 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती की भी तैयारी
उत्तर प्रदेश की महिला एथलीटों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया ह ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह वादा भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल था। योगी सरकार 2.0 में इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। खेल विभाग ने 100 दिन के एजेंडे में इसे शामिल किया है। इसके लिए 12.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। एकलव्य क्रीड़ा कोष नियमावली के नियमों के अनुसार महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा।
युवा और महिला खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने की बात हो या फिर उत्तर प्रदेश में खेल सुविधाओं में इजाफा करने की, योगी सरकार ने शुरुआत से ही बेहतर खेल सुविधाएं देने व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। योगी सरकार में खेल जगत में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।
नई स्पोर्ट्स पालिसी 2022 लागू की जाएगी। एकीकृत रूप से खेल इको सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग के मैदानों व स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की रुचि खेल की ओर बढ़ाने को अस्थाई खेल उपकरण दिए जाएंगे।
जिला व तहसील स्तर पर गठित समिति की मदद से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 75 प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं युवा कल्याण विभाग द्वारा 100 ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान व जिम की व्यवस्था की जाएगी।
महिला खिलाड़ियों को योगी आदित्यनाथ सरकार खेल जगत में प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है इसका ही परिणाम है कि आज बेटियों, युवाओं को खेल जगत में बढ़ावा देने के लिए कई स्वर्णिम योजनाओं का संचालन अपने पिछले कार्यकाल में प्रदेश में किया।
योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में भी महिला खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए अपने संकल्प पत्र में बड़ी घोषणाएं की हैं। बता दें कि अपने पिछले कार्यकाल में योगी सरकार ने महिला खिलाडियों को आर्थिक सहायता दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।