Move to Jagran APP

Positive India: लॉकडाउन में मदद के लिए बढ़े हाथ, स्टूडेंट्स से लेकर एनजीओ आए साथ

लखनऊ में लॉकडाउन को लेकर गरीबों की मदद के लिए आगे आए स्टूडेंट्स एनजीओ भी कर रहे हैं मदद।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 06:56 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 08:07 AM (IST)
Positive India: लॉकडाउन में मदद के लिए बढ़े हाथ, स्टूडेंट्स से लेकर एनजीओ आए साथ
Positive India: लॉकडाउन में मदद के लिए बढ़े हाथ, स्टूडेंट्स से लेकर एनजीओ आए साथ

लखनऊ, जेएनएन। अमेरिका में शोध कर रही राजधानी की छात्रा इशिता प्रकाश ने अपने स्कॉलरशिप की रकम कोरोना लड़ रहे उत्तर प्रदेश की मदत के लिए दान कर दिया। मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपये जमा कर अपने जैसे शोधार्थियों को आगे आने की प्रेरणा दी है। 

loksabha election banner

इशिता के पिता डॉ.सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बेटी के इस प्रयास से मुझे भी प्रसन्नता है। उसके इस प्रयास से औरों को भी प्रेरणा मिलेगी। उधर, नागरि सुरक्षा प्रखंड इंदिरानगर के पोस्ट वार्डन जगदीश चंद्र पंत ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच हजार रुपये जमाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। श्रीराम-सीता रसोई में बन रहा गरीबों का भोजन तहजीब के शहर-ए-लखनऊ की मेहमान नवाजी के साथ ही आपदा में राहत देने की उत्सुकता भी  नजर आने लगी है।  

लॉक डाउन में प्रशासन के साथ अाम आदमी के साथ ही मंदिरों में श्रीराम, माता सीता और श्री श्याम रसोई में हर दिन गरीबों का भोजन बन रहा है। ऐशबाग के रामलीला समित की अोर मैदान प रिसर में श्रीराम रसोई की स्थापना की गई है। अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सचिव आदित्य द्विवेदी की देखरेख में हर दिन करीअ चार हजार गरीबों का भोजन बनाया जा रहा है।

शास्त्रीनगर श्री दुर्गा मंदिर की सीता रसोई में लॉक डाउन के दिन से लगातार भोजन बनाया जा रहा है। मंदिर के प्रबंधक राजेंद्र गोयल ने बताया कि कार्यकर्ता सुरक्षा के साथ झोपड़ पट्टियों में जाकर भोजन दे रहे हैं। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम रसोई में हर दिन तीन हजार गरीबों का पकवान बन रहा है। श्री श्याम प िरवार के संगठन मंत्री सुधीश गर्ग ने बताया कि िजला प्रशासन द्वारा बताए गए स्थानों पर तीन हजार गरीबों काे भोजन दिया  रहा है।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा की ओर से गुरुद्वारा नाका हिंडोला के सामने लंगर बांटा जा रहा है।  गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि कैंट कोतवाली की माध्यम से हर दिन 500 गरीबों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। गुरुद्वारा यहियागंज सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि10 हजार रोटियां हर दिन बन रही हैं। गुरुद्वारा मानसरोवर कानपुर रोड की ओर से गरीबों की झोपड़ पट्टी में लंगर दिया जा रहा है। शलोम चर्च एकता नगर की ओर से भोजन वितरण किया गया। समाजसेवी भी कर रहे मदत  भोलाखेड़ा में पूर्व पार्षद हर सरन लाल गुप्ता हर दिन 10 गरीबाें को भोजन सामग्री देते हैं। 

पारा में भाजपा नेता अनिल वाजपेयी की अोर से गरीबों को भोजन दिया जा रहा है। पर्वतीय महा परिषद के महासचिव गणेशचंद्र जोशी की ओर से सरोजनीनगर व आसपास के क्षेत्रों में गरीबों को राशन दिया गया।आशियाना रेजीडेंट एसोसिएशन की ओर से 50 लाख की सहायता एकत्र की जा रही है।  प्रचार सचिव अलोक द्विवेदी ने बताया कि कॉलाेनी के लोग मदत कर रहे हैं।

उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने बताया कि आलमबा के अलावा हरिअोम मंदिर  इंदिरानगर, कृष्णानगर समेत हर क्षेत्र में समाज की ओर से भोजन वितरण हो रहा है। चित्रगुप्त नगर के राजीव सक्सेना ने बताया पप्पू यादव की ओर से गरीबों को भोजन दिया जा रहा है।

स्वप्न फाउंडेशन के अच्युत त्रिपाठी के संयोजन में अलीगंज में भोजन दिया गया। मोहनलाल गंज में सांसद कौशल किशोर की ओर से भाेजन वितरित किया गया। रुचिखंड एक यूपीयीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र ितवारी की ओर से खोले गए कंट्राेल रूम के माध्यम से गरीबों को राशन वितरित किया जा रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.