Move to Jagran APP

SSC CGL Tier 3 Admit Card 2021: सीजीएल 2021 की टियर-3 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Tier 3 Admit Card 2021 कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 एग्जाम की टियर 2 परीक्षा का अब तक परिणाम नहीं आया और एसएससी ने टियर 3 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 06:02 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 06:02 PM (IST)
SSC CGL Tier 3 Admit Card 2021: सीजीएल 2021 की टियर-3 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC CGL Tier 3 Admit Card 2021: सीजीएल-2021 की टियर-3 परीक्षा 21 से, प्रवेश पत्र जारी।

SSC CGL Tier 3 Admit Card 2021: लखनऊ, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2021 एग्जाम की टियर-3 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनभर जिलों में कराई जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट होगा। फिर प्रमाण पत्रों की जांच के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट से अभ्यर्थियों का चयन होगा। अभ्यर्थी आयोग की आफिशियल वेबसाइट sscwr.net पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी रजिस्टर्ड आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

loksabha election banner

सीजीएल 2021 की टियर-1 परीक्षा का परिणाम चार जुलाई 2022 को आया था। इसमें देश भर से कुल 1,25,426 अभ्यर्थी सफल हुए थे। उसमें से यूपी और बिहार के 33107 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभागों में आडिटर, असिस्टेंट आडिट अफसर, एकाउंटेंट, असिस्टेंट एकाउंट अफसर, सब इंस्पेक्टर सीबीआइ, टैक्स असिस्टेंट, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सांख्यिकी अन्वेषक आदि के 7686 पदों को भरने के लिए कराई जा रही है।

इसकी टियर-2 परीक्षा आठ और 10 अगस्त को 14 जिलों में 106 केंद्रों पर कराई गई। इस परीक्षा में 71.83 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। टियर-2 परीक्षा का अब तक परिणाम नहीं आया और एसएससी ने टियर-3 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि समय की बचत के लिए टियर-3 परीक्षा कराई जा रही है। जो अभ्यर्थी टियर-2 में उत्तीर्ण हो जाएंगे, उन्हीं की टियर-3 की कापियां चेक होंगी। इस तरह भर्ती प्रक्रिया को समय से पूरा किया जा सकेगा।

सीजीएल-2020 के अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच 16 से : एसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल- 2020 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसका कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) चार और पांच अगस्त को कराया गया था। कौशल परीक्षण में शामिल 3017 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 16 से 30 अगस्त तक होगी।

इसके लिए बुलावा पत्र (काल लेटर) जारी कर दिया गया है। इसी दौरान अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प भी भरना होगा। पदों के विकल्प का प्रोफार्मा एसएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार के 53 विभागों के लिए 7913 पदों पर भर्ती होनी है। अभ्यर्थी किस पद पर तैनाती चाहते हैं, उसका क्रम उन्हें अभिलेख सत्यापन के समय देना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.