Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : पूनम सिन्हा लखनऊ की सबसे अमीर प्रत्याशी

करीब दो सौ करोड़ की मालकिन हैं पूनम। मुंबई पुणे और दिल्ली सहित तमाम शहरों में संपत्तियां। बेटी और फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी की संपत्ति नहीं शामिल।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 07:51 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 08:40 AM (IST)
Loksabha Election 2019 : पूनम सिन्हा लखनऊ की सबसे अमीर प्रत्याशी
Loksabha Election 2019 : पूनम सिन्हा लखनऊ की सबसे अमीर प्रत्याशी

लखनऊ, जेएनएन। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी व सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। पूनम की कुल संपत्ति 194 करोड़ रुपये है। वहीं राजनाथ की कुल संपत्ति करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये ही है। पूनम ने नामांकन के समय जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनकी कुल चल-अचल संपत्ति करीब 194 करोड़ है। पूनम के पास 186725965 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि पति शत्रुघ्न के नाम पर 86043051 रुपये की चल संपत्ति है। चल संपत्ति में पूनम के पास नकद 5.90 लाख रुपये हैं, जबकि शत्रु के पास 4.5 लाख नकद हैं। 

loksabha election banner
  • बैंक खाते : पूनम के बैंक खातों में 106869994 रुपये जमा हैं, जबकि शत्रु के खाते में 27444192 रुपये हैं। 
  • शेयर और बांड : पूनम के पास 29649995 और पति के नाम पर 2910814 रुपये के शेयर और बांड हैं। 
  • बीमा में निवेश : 7095555 रुपये पूनम के नाम 
  • ज्वैलरी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं : 11514381 रुपये, पति के नाम :10367807 रुपये।   
  • अचल संपत्ति
  • जमीन कृषि योग्य : महरौली दिल्ली में 3.9 एकड़। मलाड में 40292 वर्ग फीट का प्लॉट। 
  • कामर्शियल : मुंबई, पुणे, पटना, गुडगांव और देहरादून में फ्लैट और भूखंड हैं। इनमें पूनम के नाम चार और शत्रुघ्न के नाम सात फ्लैट हैं। 

प्रमोद कृष्णम् के पास राइफल और पिस्टल 

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम् के नाम सवा तीन करोड़ की कुल संपत्ति है। प्रमोद के पास 3197719 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि पत्नी के नाम पर 1520000 रुपये की संपत्ति है। प्रमोद के पास 27500000 रुपये की कुल अचल संपत्ति है, जिसमें पत्नी के नाम पर 75 लाख रुपये की संपत्ति है। हलफनामे के मुताबिक प्रमोद के नाम पर साठ हजार की राइफल और करीब 85 हजार कीमत की पिस्टल भी है।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.