Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur News: बेटे ने डीजल डालकर मां को लगा दी आग, वारदात में पत्नी, ससुर और साढू भी शाम‍िल

    By JagranEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 06:57 PM (IST)

    सीतापुर में एक कलयुगी बेटे ने जमीन न बेचने से नाराज होकर अपनी मां को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में उसके साथ उसकी पत्नी ससुर और साढू भी शामिल थे। मां को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर क‍िया गया है।

    Hero Image
    Sitapur News: बेटा बना रहा था जमीन बेचने का दबाव, विरोध करने पर लगाई मां को आग।

    सीतापुर, संवादसूत्र। नवरात्र में मां के विभिन्न स्वरूपों की जहां पूजा की जाती रही है, वहीं बेरसापुर में कलयुगी बेटे ने चंद रुपयों के लालच में मां को आग के हवाले कर दिया। डीजल छिड़ककर मां को आग लगाने में उसकी पत्नी, ससुर और साढू भी शामिल थे। महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। छोटे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    आरोप है कि बेरसापुर का जितेंद्र अपने माता-पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। वह चाहता था कि जमीन के रुपये उसे मिल जाएं। मां सुनीता सिंह जमीन बेचने का विरोध कर रही थीं। मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे जितेंद्र सिंह, उसकी पत्नी, लखनऊ के माल थाना के गांव बदेय्या निवासी उसके ससुर पुत्तन सिंह व लखनऊ के लकीपुर निवासी साढू विनय सिंह के साथ मिलकर मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाया।

    चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

    विरोध करने पर पिपिया में रखा डीजल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं। गंभीर हालत में सीएचसी सिधौली लाया गया, जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। सुनीता के छोटे बेटे उपेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बड़े बेटे, पत्नी, ससुर और साढू पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि महिला के छोटे बेटे के तहरीर पर बड़े बेटे सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

    बेटे की करतूत की हो रही निंदा

    बेरसापुर में मां को आग के हवाले करने वाले बेटे की करतूत की ग्रामीण निंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन और आर्थिक लालच में बेटे का ऐसा घृणित कार्य करना निंदनीय है।