Move to Jagran APP

टेंडर-टेंडर के खेल में फेल हुई स्मार्ट सिटी

कैसरबाग के 813 एकड़ में आज तक एक ईंट तक न गिरी। अफसर टेंडर को फाइनल टच देने का कर रहे है काम। जनवरी से पहले रफ्तार नहीं पकड़ सकेगा स्मार्ट सिटी का काम।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 01:29 PM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 01:29 PM (IST)
टेंडर-टेंडर के खेल में फेल हुई स्मार्ट सिटी
टेंडर-टेंडर के खेल में फेल हुई स्मार्ट सिटी

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी को स्मार्ट बनाने का काम जनवरी से पहले फिलहाल शुरू नहीं हो सकेगा। कारण अभी स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों को लेकर टेंडर-टेंडर खेला जा रहा है। नतीजतन नवंबर व दिसंबर माह भी टेंडर प्रकिया को फाइनल टच देने में ही निकल जाएगा। ऐसे में कैसरबाग के उस 813 एकड़ को फिलहाल स्मार्ट लुक व सुविधा जनवरी से पहले मिलने से रही। स्मार्ट सिटी के खाते में पड़े 347 करोड़ का कोई उपयोग नहीं हो रहा है।

loksabha election banner

स्मार्ट सिटी योजना के तहत कैसरबाग के इर्द गिर्द स्थित पांच जोनों में मूलभूत सुविधाओं का विकास होना था। विकास के लिए पिछले तीन साल से केंद्र व राज्य बजट जारी कर तो रही है लेकिन, एक रुपये विकास पर खर्च नहीं किए जा रहे हैं। कैसरबाग की मछली मंडी आज भी अतिक्रमण व गंदगी से घिरी है। कैसरबाग की गलियां ओवरहेड बिजली के तारों से पटे पड़े हैं। बिजली व पानी के स्मार्ट मीटर लगने का काम सिर्फ कागजों पर हो सका है। चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति, बेहतर सड़के, वाई फाई की सुविधा और चौराहे का सुन्दरीकरण व दुकानों का एक रंग होने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के मामले में आदर्श बनाना था।

इन योजनाओं पर होना है काम

स्मार्ट सिटी सर्विलांस, वन लखनऊ यूनिफाइड स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, रेस्टोरेशन ऑफ लाल बरादरी, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी, इनर्जी इफिसिएंट स्ट्रीट लाइटिंग, स्मार्ट सॉल्यूशन फार एक्जस्टिंग पार्किंग,  स्मार्ट बस शेल्टर, पेडेस्ट्रीयन इंफ्रा एंड स्ट्रीट फर्नीचर, रोड एंड जंक्शन इंप्रूवमेंट, सेनिटेशन पब्लिक कम्यूनिटी टॉयलेट, सोलर रूफ टॉप पीवी, स्मार्ट ग्रिड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट एंड रि यूज, सिटी ब्रांडिंग,  इंटरनेशनल कल्चरल एंड हेरीटेज सेंटर हेरीटेज कंजरवेशन इंस्टीट्यूट एट कोठी गुलेस्तान ए ऐराम, आइसीटी फार सिटी बस सर्विसेज,  सीवरेज व नाले से जुड़ा काम, वाटर सप्लाई, स्मार्ट मीटरिंग स्काडा, स्मार्ट पार्किंग साल्यूशन आफ स्ट्रीट एंड ऑन स्ट्रीट एंड पार्किंग एंड स्मार्ट टिकटिंग, इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, न्यू मल्टी लेवल पार्किंग वेजीटेबल मार्केट कैसरबाग, नाइट शेल्टर, अवध वॉक ऑन ठंडी सड़क, यूटिलिटी डक्ट (इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर टेलीकॉम, ओएफसी, पीएनजी) है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.