Move to Jagran APP

बहराइच में ट्रक व इनोवा की भिड़ंत में सात की मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी-दो गंभीर Bahraich news

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 10:11 AM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 11:19 AM (IST)
बहराइच में ट्रक व इनोवा की भिड़ंत में सात की मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी-दो गंभीर Bahraich news
बहराइच में ट्रक व इनोवा की भिड़ंत में सात की मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी-दो गंभीर Bahraich news

बहराइच, जेएनएन। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बहराइच लखीमपुर हाईवे धनौली गांव के पास देर रात ट्रक,व इनोवा में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। इनमें दो सगे भाई भी शामिल है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

loksabha election banner

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के धनौली के पास हुए हादसे में रामबाबू सोनी पुत्र अशोक कुमार सोनी 19 वर्ष, सुरेश कुमार पुत्र प्रेमचंद, आशीष पुत्र सुरेश निवासीगण रिसिया वीरेंद्र सोनी पुत्र पन्नालाल, धर्मेंद्र सोनी पुत्र पन्नालाल निवासीगण रोडवेज बस स्टैंड कोतवाली नगर बहराइच व अरमान निवासी नाजिरपुरा की मौत हुई है। वहीं घायल निरंकार पुत्र बंशीधर निवासी मुहल्ला नाजिररपुरा की भी लखनऊ ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई। जबकि संजय सोनी पुत्र सुंदर लाल 42 वर्ष निवासी चकुजोत रानीपुर व अजय सोनी पुत्र राजू सोनी निवासी सरस्वती नगर कोतवाली देहात को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पाकर देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। सभी शादी समारोह में जा रहे थे।

अन्‍य सड़क हादसों में दो की मौत, छह घायलवहीं जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। मृतकों में गोंडा निवासी एक युवक भी शामिल है। 

जरवलरोड : थाना क्षेत्र के ग्राम अलीनगर निवासी गौरीशंकर (60) पुत्र बिहारी सोनी अपने पडोसी चित्र बहाल ङ्क्षसह के साथ सुबह घूमने निकले थे। चीनी मिल तिराहे पर गुजरते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। घायल गौरीशंकर को सीएचसी मुस्तफाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज के ग्राम पिपरी निवासी राम संवारे (42) पुत्र मिश्री लाल साइकिल से बहराइच- लखनऊ हाईवे के चुरईपुरवा गांव के पास जाते समय वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे व हाईवे से नीचे चले गए। हादसे में राम संवारे की मौके पर ही मौत हो गई।  एसओ बृजेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

गजाधरपुर : फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज- कुंडासर मार्ग के ङ्क्षझगरी पुल के पास दो बाइकों की भिड़ंत में गुलालपुरवा निवासी शिव सेवक पुत्र रामलखन समेत तीन लोग घायल हो गए।  दरगाह थाना क्षेत्र के इटौंझा निवासी कांति (62) पत्नी झब्बार, अभय (2) व सिराज (4) पुत्रगण रामदुलारे भी सड़क हादसे में घायल हो गए। जिला अस्पातल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.