Move to Jagran APP

लखनऊ : कार चोर के नाम दर्ज निकलीं LDA की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां, जांच में सामने आया सनसनीखेज तथ्य

लखनऊ में एलडीए पार्किंग में खड़ी मिलीं छह महंगी कारें कार चोर गिरोह के सदस्य मोइनुद्दीन खान के नाम पर मिली। जांच में सामने आया सनसनीखेज तथ्य मोइनुद्दीन इस वक्त जेल में। दो मर्सडीज दो बीएमडब्ल्यू और दो कारें ऑडी सेग्मेंट की शामिल।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 07:25 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 07:25 AM (IST)
लखनऊ : कार चोर के नाम दर्ज निकलीं LDA की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां, जांच में सामने आया सनसनीखेज तथ्य
लखनऊ में एलडीए पार्किंग में खड़ी मिलीं छह महंगी कारें, कार चोर गिरोह के सदस्य मोइनुद्दीन के नाम पर मिली।

लखनऊ [ऋषि मिश्र]। एलडीए की पार्किंग में खड़ी मिलीं छह महंगी कारें कार चोर मोइनुद्दीन खान के नाम दर्ज हैं। सभी गाडिय़ां आरटीओ ट्रांसपोर्टनगर में रजिस्टर्ड हैं। मोइनुद्दीन इस साल जून में पकड़े गए एक अंतरराष्ट्रीय कार चोर गिरोह का सदस्य है। मोइनुद्दीन कारों की खरीद फरोख्त में कमीशनखोरी करते करते चोरी की गाडिय़ों के कारोबार से भी जुड़ गया। मोइनुद्दीन इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है।

loksabha election banner

ये गाडियां मोइनुद्दीन के नाम

यूपी-32एफएस 0143 बीएमडब्ल्यू 320डी

यूपी-32 डीयू 5100 मर्सिडीज बेंज सी 250

यूपी 32 जीबी 7501 ऑडी ए-4 35 टीडीआई

यूपी 32 ईआर 2302 बीएमडब्ल्यू 320डीएलसी

यूपी 32 ईपी 7777 मर्सडीज बेंज सी, 220 सीडीआई

यूपी 32 एफएस 1515 ए-4, 2.0 टीडीआई ऑडी

जून में लखनऊ में पकड़ा गया था अंतरराष्ट्रीय कार चोर गिरोह

चोरी के वाहनों पर कंडम वाहन (दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को इंश्योरेंस क्लेम देने के बाद कबाड़ी को बीमा कंपनियां बेच देती हैं) के चेसिस नंबर लिखकर उनके कागजात के आधार पर वाहन बिक्री का खेल करने वाले अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का लखनऊ पुलिस ने 21 जून को राजफाश किया था। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार 50 महंगी कारें बरामद की गई थीं। आरोपितों में भोजपुरी फिल्म का कलाकार भी था।

क्या कहते हैं इंस्पेक्टर ?

इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक, हम इस दिशा में जांच कर रहे हैं। मोइनुद्दीन खान नाम के व्यक्ति के नाम पर ही छह गाडिय़ां दर्ज हैं। अभी वह व्यक्ति जेल में है। हमारी तहकीकात इस दिशा में जारी है।

बैकडेट में संदिग्ध गाडिय़ों की टोकन काटे जाने की आशंका

सरोजनी नायडू पार्क की पार्किंग का पूर्व ठेकेदार मुनव्वर इस पार्किंग का मालिक बन चुका था। 96 संदिग्ध कारों के पार्किंग में मिलने के सच्चाई सामने आ रही है। सच ये है कि इस पार्किंग में टोकन बुक तक ठेकेदार के पास ही है। जिससे अब आशंका ये भी है कि कई गाडिय़ों की बैकडेङ्क्षटग कर के पर्चियां काट दी गई होंगी और उनके संदिग्ध होने का राज छिपाया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.