Move to Jagran APP

आज रद रहेगी शहीद व फरक्का एक्सप्रेस, ये मुख्य ट्रेनें लेटलतीफ

दिल्ली से कल लखनऊ आने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी निरस्त। अधिक देर से चलने पर रेलवे ने किया निरस्तीकरण।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jun 2018 01:14 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jun 2018 02:54 PM (IST)
आज रद रहेगी शहीद व फरक्का एक्सप्रेस, ये मुख्य ट्रेनें लेटलतीफ
आज रद रहेगी शहीद व फरक्का एक्सप्रेस, ये मुख्य ट्रेनें लेटलतीफ

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। रेलवे ने लगातार कई दिनों से देरी से चल रही दो ट्रेनों को गुरुवार को निरस्त कर दिया। ट्रेन नंबर 13413 माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी। जबकि ट्रेन 14673 शहीद एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसी तरह दिल्ली से 2 जून को लखनऊ के लिए रवाना होने वाली 13414 दिल्ली-माल्दा टाउन फरक्का एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

loksabha election banner

पूवरेत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन से आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन 12179 आगरा इंटरसिटी अब आगरा कैंट स्टेशन के बजाए आगरा फोर्ट स्टेशन पर जाएगी। एक जुलाई से यह व्यवस्था लागू होगी। टेन लखनऊ जंक्शन से अपराहन 3:55 बजे चलती है जो रात 9:55 बजे आगरा कैंट पहुंचती है। पूवरेत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया ट्रेन यमुना ब्रिज होते हुए रात 9:50 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन आगरा फोर्ट से सुबह 5:50 बजे चलेगी जो सुबह 11:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। देरी से आईं कई ट्रेनें

गर्मी के बीच पटरियों की मरम्मत अब तक समाप्त नहीं हो सकी है। इसके चलते पिछले तीन सप्ताह से ट्रेनों के देरी से आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी कई ट्रेनें घटों देरी से लखनऊ पहुंची। जिससे सैकड़ों यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। देर से आने वाली मुख्य ट्रेनें

14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 7

14673 शहीद एक्सप्रेस 12

14116 हरिद्वार एक्सप्रेस 11:30

14208 पद्मावत एक्सप्रेस 5

111111 सुशासन एक्सप्रेस 5:30

15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस 5:30

13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 6:30

12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 4

12328 उपासना एक्सप्रेस 4:30

24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 4

22411 नाहरलागुन-नई दिल्ली

13050 अमृतसरहावड़ा एक्सप्रेस 3:30

12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस 20

15652 लोहित एक्सप्रेस 11 ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.