परवेज को लेकर बड़ा खुलासा: कीपैड फोन चलाता था, बड़ा भाई शाेएब बोला- आतंकी का भाई होना बेहद दुखद
डॉ. शाहीन और परवेज के बड़े भाई शोएब ने बताया कि परवेज से उनकी लगातार बात होती थी, लेकिन शाहीन से चार साल से बातचीत बंद है। उन्होंने कहा कि आतंकी का भाई होना दुखद है, पर उन्हें विश्वास है कि उनके भाई-बहन बेगुनाह हैं।

परवेज के पास मिला कीपैड फाेन।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। डॉक्टर परवेज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि डॉक्टर परवेज कीपैड फोन का इस्तेमाल करता था। जांच एजेंसीज को परवेज के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में कुछ कीपैड फोन भी बरामद हुए हैं। इनके अलावा कुछ धारदार हथियार भी मिले हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो परवेज के पास से 6 कीपैड फोन, एक हार्डडिस्क और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं। परवेज को लेकर यह भी पता चला है कि वह मुजामिल के संपर्क में भी था। इन मामलों में पकड़ी गई अपनी बहन शाहीन से भी वह लगातार बातचीत करता था
बड़े भाई शाेएब ने ये बात कही है
डॉ. शाहीन और परवेज के बड़े भाई शोएब ने बातचीत में बताया कि परवेज से उनकी लगातार बातचीत होती थी, लेकिन बहन शाहीन से 4 साल से बातचीत नही हुई है। शोएब का मानना है कि आतंकी का भाई होना बेहद दुखद है और उन्हें विश्वास है कि वह दोनों बेगुनाह साबित होंगे।
कई बार शाहीन ने जताई दूसरे देश जाने की इच्छा
जैश के आतंकी संगठन की महिला विंग की डॉ शाहीन के पत्नी डॉ. जफर हयात ने कहा कि वो कई बार दूसरे देश जाने की कोशिश इच्छा जाहिर करती थी। तब तक साथ रही कुछ ऐसा नहीं लगा कि उसका मन इस ओर था। तलाक के बात से बात नहीं हुई। दो बच्चे है। दोनों मेरे साथ। वो अक्सर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जाने की बात करती थी। तलाक के लिए उसकी ओर से किया गया था।
सराई तरीके के हमारा तलाक हुआ। हमारी शादी सात साल दो महीने चली। अरेंज मैरिज हुई थी। कानपुर में उस टाइम पोस्टिंग थी। कभी बुर्का नहीं पहना। धार्मिक बंदिश नहीं थी। 2003 नंबर में शादी। हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। जीएसवीएम में साथ रहा। कभी कभी उनके विभाग के लोग आते थे। फैजाबाद का रहने वाला हूं। सिर्फ ससुराल जाने में बुर्का पहनती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।