'आपके घर पर शैतान का साया है...' हांडी में भरा पानी और छत से फेंकने भेजा; लौटने पर नजारा देख सभी के उड़े होश
शैतान के साए को भगाने के नाम पर एक जालसाज ने लाखों के गहने लेकर एक सर्राफा कारीगर को ठग लिया। आरोपित ने झाड़- फूंक के जरिए शैतान को भगाने का दावा किया और महिला के सारे गहने उतरवा लिए। आरोपित जौनपुर के पुरानी बाजार निवासी शादाब है। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपित गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। सआदतगंज के हाता नूर निवासी सर्राफा कारीगर मो. अंसारी के घर से शैतान का साया भगाने का झांसा देकर जालसाज लाखों के गहने लेकर भाग निकला। आरोपित ने झाड़फूंक से शैतान भगाने का दावा कर महिला के सारे गहने उतरवा लिए थे। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि मकान में ही बनी दुकान में सोने-चांदी के गहनों की मरम्मत का काम करते हैं। उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार है। पांच मई 2024 को दुकान पर पहुंचे शादाब उर्फ शानू ने बताया कि वह झाड़फूंक करता है। आपके घर पर शैतान का साया है। इससे पत्नी समेत घर के सभी लोग बीमार रहते हैं।
उसने झाड़फूंक से शैतान को घर से भगाने का दावा किया। इस कार्य के लिए दो हजार रुपये नकद और झाड़ फूंक के दौरान पत्नी के सारे गहने रखने की बात कही। झांसे में आए नौशाद ने उसके बताए अनुसार कार्य शुरू किया। आरोपित ने दो हांडी रखी एक में गहने रखे और दूसरी में पानी भरा।
आरोपित फरार
इसके बाद नौशाद, उसकी पत्नी व बेटे को एक साथ हांडी उठाकर छत से पानी फेंकने भेज दिया। तीनों छत से नीचे आए तो गहनों वाली हांडी खुली मिली और आरोपित गायब। आरोपित जौनपुर के पुरानी बाजार निवासी शादाब है। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपित गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -