Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women Reservation Bill: 'महिला आरक्षण बिल लाना था तो...', सपा सांसद ड‍िंपल यादव ने क्‍या कहा?

    सपा सांसद ड‍िंपल यादव ने कहा क‍ि समाजवादी पार्टी ने हमेशा इसका समर्थन किया है और हम सभी चाहते हैं कि ओबीसी महिलाओं का भी इसमें आरक्षण निर्धारित हो क्योंकि जो आखिरी पंक्ति में खड़ी महिलाएं हैं उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। कहा क‍ि सरकार को नौ साल पूरे हो गए हैं। अगर इन्हें महिला आरक्षण बिल लाना था तो ये पहले ला सकते थे।

    By AgencyEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    सपा सांसद डिंपल यादव ने महिला आरक्षण बिल पर दी प्रत‍िक्र‍िया।- फाइल फोटो

    नई द‍िल्‍ली, एएनआई। Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। ड‍िंपल ने इस ब‍िल को लेकर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार को नौ साल पूरे हो गए हैं। अगर इन्हें महिला आरक्षण बिल लाना था तो ये पहले ला सकते थे। ये इसे आखिरी साल में ला रहे हैं, जब चुनाव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड‍िंपल यादव ने कहा क‍ि सपा ने हमेशा इसका समर्थन किया है और हम सभी चाहते हैं कि ओबीसी महिलाओं का भी इसमें आरक्षण निर्धारित हो, क्योंकि जो आखिरी पंक्ति में खड़ी महिलाएं हैं उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?

    अखि‍लेश बोले- आशा है ये नयापन सिर्फ़ भवन का नहीं मनन का भी होगा

    उधर, समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''नये संसद भवन के लिए सभी देशवासियों और सभी वर्तमान व भूतपूर्व सांसदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!''

    यह भी पढ़ें: इसके लिए ईश्वर ने मुझे चुना... PM मोदी को विश्वास- 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' से देश की महिलाओं का होगा विकास

    अखि‍लेश ने आगे ल‍िखा, ''आशा है देश की स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा को ये नया विस्तारित परिसर नया राजनीतिक-वैचारिक विस्तार भी देगा और सांसदों के लिए ये नयापन सिर्फ़ भवन का नहीं मनन का भी होगा। उम्मीद है कि हमारी पुरानी संसद सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी और नयी संसद नयी लोकतांत्रिक चेतना के लिए प्रकाश स्तंभ बनेगी।''