Move to Jagran APP

15 करोड़ लोगों को जहां मुफ्त राशन दिया जा रहा हो, वहां भुखमरी से कैसे मौत हो सकती है, मंत्री के बयान पर नोकझोंक के बीच सपा का बहिर्गमन

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख‍ि अख‍िलेश यादव की झड़प के बाद से सदन में सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच नोकझोंक तेज हो गई है। बजट सत्र के दौरान महंगाई पर चर्चा न होने पर समाजवादी पार्टी के सदस्‍यों ने बहिर्गमन क‍िया।

By Prabhapunj MishraEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 08:23 AM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 12:19 PM (IST)
15 करोड़ लोगों को जहां मुफ्त राशन दिया जा रहा हो, वहां भुखमरी से कैसे मौत हो सकती है, मंत्री के बयान पर नोकझोंक के बीच सपा का बहिर्गमन
महंगाई के मुद्दे पर सदन में चर्चा न होने पर सपा सदस्‍यों का बहिर्गमन

लखनऊ, राज्य ब्यूरो । महंगाई के मुद्दे पर सदन का काम रोक कर चर्चा कराने की मांग को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधान सभा से बहिर्गमन किया।

loksabha election banner

सपा के मनोज कुमार पांडेय और राकेश प्रताप स‍िंह ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। पांडेय ने कहा कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई से गरीब लोग संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू पाने में असफल है। यदि सरकार इसे नियंत्रित नहीं करेगी तो लोग आत्महत्या और पलायन करने के लिए मजबूर होंगे।

गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि महंगाई का मुद्दा केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां कोरोना महामारी के दौरान किसी की भी भुखमरी से मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा हो, वहां भुखमरी से कैसे मौत हो सकती है। इस मुद्दे पर सपा सदस्यों और सत्ता पक्ष के बीच नोंकझोंक हुई। सपा सदस्य विरोध में सदन से बाहर चले गए।

बता दें क‍ि बुधवार को संशोधन प्रस्ताव के दौरान अखिलेश सामने बैठे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुखातिब होकर बोले थे कि जनता ने तो इनकी गर्मी निकाल दी। उनका इशारा विधान सभा चुनाव में केशव की हार से था। फिर बोले कि आप दोबारा उप मुख्यमंत्री बन गए तो किसकी गर्मी निकल गई। ऐसा कहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को देखा लेकिन योगी चुपचाप मुस्कुराते रहे।

अखिलेश की बात पूरी होने के बाद सरकार की ओर से जवाब देने के लिए केशव उठे थे। उन्होंने कहा था कि न जाने आपको कौन सा रोग है कि आप हमेशा अपनी सरकार के पांच साल का गुणगान करते हैं। आप पहले अपनी जांच करा लीजिए। आप पांच साल सत्ता से बाहर रहे हैं, फिर पांच साल के लिए बाहर हुए हैं और अभी 25 साल आपका नंबर नहीं लगना है। जबकि आपकी तमाम कोशिशों के बावजूद योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री और मैं उप मुख्यमंत्री की कुर्सियों पर बैठे हैं।

इस पर अखिलेश ने कहा था कि हम सत्ता में आ पाए या नहीं लेकिन केशव मौर्य बताएं कि वह लोक भवन में कब बैठ पाएंगे? केशव ने फौरन जवाब दिया-लोक भवन में तो कमल खिल चुका है। इस पर अखिलेश ने केशव से कहा कि आपके जिले की चार लेन सड़क भी सपा सरकार ने बनवाई थी। केशव बोले-जैसे आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क, एक्सप्रेसवे, मेट्रो बनवाई हो। केशव का यह जवाब सुनकर तैश में आए अखिलेश ने केशव को डपटते हुए कहा था कि 'तुम अपने पिताजी से पैसे लाते हो सड़कें बनाने के लिए, तुमने राशन बांटा पिताजी से पैसे लेकर...भक।'

इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य उत्तेजित हो गए थे। स्थिति की संवेदनशीलता को भांप कर मुख्यमंत्री खड़े हुए और उन्होंने कहा कि पूरा सदन एक घंटे से अधिक समय तक नेता प्रतिपक्ष को सुनता रहा। अब जब उप मुख्यमंत्री सदन में अपनी बात कह रहे हैं तो एक सम्मानित नेता के लिए ओछे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारों को अपने कार्यों के बारे में बताने का अधिकार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.