Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Yadav : प्रदेश में खाद की कमी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का सरकार से सवाल, परेशान किसान को तो बता दें कहां है खाद

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    Samajwadi Party President Akhilesh Yadav सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बिजनौर लखीमपुर खीरी और चांदपुर में तेंदुआ और गुलदार किसानों पर हमला कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों की आय दोगुणा करने का दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।

    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते अखिलेश यादव

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्नदाता किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लाइनों में खड़े हैं, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं है। सरकार सिर्फ कागजों पर दिखा रही है कि खाद पर्याप्त है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताएं अगर खाद है तो किसानों को क्यों नहीं मिल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव ने कहा कि बिजनौर, लखीमपुर खीरी और चांदपुर में तेंदुआ और गुलदार किसानों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। किसानों की आय दोगुणा करने का दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सपा की सरकार बनी तो किसानों और दिव्यांगों दोनों को सम्मान मिलेगा। उन्होंने दिव्यांगों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को न तो हास्टल मिल रहा है और न ही खाने की व्यवस्था है। प्रदेश में दिव्यांगों को सरकार से मिले उपकरण भी घटिया हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर दिव्यांगों को आरक्षण, सम्मान और रोजगार देने के साथ ग्राम पंचायत से लेकर नगर तक दुकानें आवंटित की जाएंगी और सभी को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्कूलों के विलय को लेकर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि विलय हुए स्कूल अब तक खुले नहीं हैं। पीडीए की पाठशाला में जिन अभिभावकों ने बच्चों को भेजा, उनके खिलाफ एफआइआर कराने की तैयारी की जा रही है।

    18 हजार एफिडेविट में से आयोग ने सिर्फ 14 मामलों की जांच की

    वोट चोरी के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि वोट चोरी के मामले में 18 हजार एफिडेविट में से आयोग ने सिर्फ 14 मामलों की जांच की है। इस पर वह जल्द ही फिर से प्रेसवार्ता करेंगे। जेल विधेयक को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार असल मुद्दों से भटकाने के लिए इसे लाई है। उन्होंने कहा कि सपा के नेताओं में आजम खान, गायत्री प्रजापति, इरफान और रमाकांत यादव को झूठे मुकदमों में जेल भेजा गया, जबकि भाजपा नेताओं ने अपने मुकदमे वापस कराते हुए यह कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे कराए गए, क्या झूठे मुकदमे विपक्ष के नेताओं पर नहीं कराए जा रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कुछ भी गैर कानूनी कार्य करते हैं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

    कोई नया बिजली उत्पादन नहीं किया

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कोई नई बिजली उत्पादन नहीं किया, उल्टा उनके नेता जूता लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपनाएगी, जनता को सतर्क रहना होगा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने पुलिस को फर्जी एनकाउंटर की खुली छूट दे रखी है, उनकी सरकार बनने पर सभी मामलों की जांच होगी। उन्होंने चेताया कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उन पर गर्व है और उनसे जानना चाहेंगे कि स्पेस से धरती कैसी दिखती है।

    पूजा पाल विवाद पर क्या बोले अखिलेश

    कौशांबी की चायल से सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के अपनी सुरक्षा को लेकर लगाए गए आरोप पर अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में रहते हुए उन्हें कभी कोई खतरा नहीं था। अब तो वह मुख्यमंत्री से मिल रही हैं और सपा से खतरा बता रही हैं, यह जांच का विषय है कि असल में खतरा किससे है। अखिलेश ने कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार पर भरोसा नहीं है। इसी कारण प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि भाजपा पीडीए के आंदोलन से 2027 में अपनी हार तय देख रही है और पूजा पाल को मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार करा रही है।