जागरण संवाददाता, लखनऊ : बंथरा में सुल्तान फाउंडेशन आनलाइन परीक्षा केंद्र पर एक साल्वर पकड़ा गया। आरोपित रुपयों के लालच में अपने दोस्त की जगह विग लगाकर परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपित के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक आजम ने एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने साल्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक परीक्षार्थी की तलाश की जा रही है। परीक्षार्थी ने साल्वर को 30 हजार रुपये का लालच दिया था। फोटो मिलान के दौरान हेयर स्टाइल को देखकर संदेह हुआ, इसके बाद गहनता से पड़ताल की तो आरोपित पकड़ा गया।
केंद्र व्यवस्थापक के मुताबिक अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र और पहचान पत्र गेट पर चेक किया जा रहा था। एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से उसका मिलान किया गया तो उसमें अंतर मिला। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह फिरोजाबाद टुंडला का रहने वाला है और अपने दोस्त जिम्मी की जगह परीक्षा देने आया था। आरोपित का नाम कृष्ण कुमार है। आरोपित ने जिम्मी की तरह हेयर स्टाइल बनाने के लिए विग पहनी थी।
बंथरा पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि कृष्ण कुमार का दोस्त जिम्मी परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद था। हालांकि कृष्ण कुमार के पकड़े जाने के बाद जिम्मी भाग निकला। आरोपित का मोबाइल फोन भी बंद है। जिम्मी और कृष्ण कुमार दिल्ली में रूम पार्टनर थे। कृष्ण कुमार को जिम्मी ने 30 हजार रुपये देने का लालच दिया था। एडवांस में उसे आठ हजार रुपये मिले थे। शेष रकम परीक्षा के बाद देने को कहा था।