Move to Jagran APP

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संतों ने खोली झोली, श्रीराम के प्रति व्यक्त की अपनी आस्था

रामनगरी के संतों ने यह राशि अलग-अलग निधि समर्पण शिविरों में भेंट की पर उनकी भाषा एक थी। वह यह कि श्रीराम हमारे प्राण धन हैं और जन्मभूमि पर जिस मंदिर के लिए शताब्दियों से प्रतीक्षा होती रही उसकी भव्यता में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 08:14 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 08:15 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संतों ने खोली झोली, श्रीराम के प्रति व्यक्त की अपनी आस्था
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार से शुरू निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।

अयोध्या [रघुवरशरण]। रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार से शुरू निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। शुरुआत से ही रामनगरी के संत झोली खोलते प्रतीत हो रहे हैं। मात्र दो दिनों में ही ऐसे कई संत सामने आये हैं, जिन्होंने मोटी रकम देकर श्रीराम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है। वहीं, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोला है। इन खातों में देशभर के रामभक्त समर्पण निधि जमा कर सकते हैं।

loksabha election banner

उदासीन संप्रदाय की प्रधान पीठ उदासीन ऋषि आश्रम, रानोपाली के महंत डॉ.भरतदास ने एक लाख 11 हजार रुपये की निधि समर्पित की। आचार्य पीठ तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, तोताद्रि मठ के आचार्य जगद्गुरु स्वामी अनंताचार्य ने भी एक-एक लाख की निधि समर्पित की। रामानुज परंपरा के एक अन्य जगद्गुरु एवं प्रख्यात कथाव्यास डॉ.राघवाचार्य ने 51 हजार की निधि समर्पित की। इन संतों ने यह राशि अलग-अलग निधि समर्पण शिविरों में भेंट की, पर उनकी भाषा एक थी। वह यह कि श्रीराम हमारे प्राण धन हैं और जन्मभूमि पर जिस मंदिर के लिए शताब्दियों से प्रतीक्षा होती रही, उसकी भव्यता में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। 

अयोध्या से अधिकाधिक सहयोग का अनुमान : अनुमान लगाया जाता है कि मंदिर निर्माण के लिए अकेले रामनगरी के ही संतों का सहयोग एक करोड़ से ऊपर होगा। निधि समर्पण अभियान के प्रभारी धीरेश्वर वर्मा के अनुसार सभी संत मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए उत्सुक हैं। कुछ प्रमुख धर्माचार्यों को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अयोध्या आने की प्रतीक्षा है और वे उन्हीं के हाथों में निधि समर्पण का चेक सौंपना चाहते हैं। 

दान के लिए बैैंकों ने जारी किए टोल फ्री नंबर : श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोला है। इन खातों में देशभर के रामभक्त समर्पण निधि जमा कर सकते हैं। तीनों ही बैंकों ने अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस पर भक्तजन धनराशि जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर 18001809800 है। यह जानकारी पीएनबी के अशोक कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस टोल फ्री नंबर पर सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक धनराशि जमा करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दो कर्मियों का मोबाइल नंबर जारी किया है। इसमें 8744907293 मोबाइल नंबर शशिधर त्रिपाठी का है और दूसरा मोबाइल नंबर 9651895103 रितेश सिंह का है। इस पर इस बैंक से जुड़ी जमा प्रक्रिया की जानकारी हासिल की जा सकेगी। भारतीय स्टेट बैंक ने 18001805155 को हेल्प लाइन नंबर के रूप में जारी किया है। ब्रांच मैनेजर के नंबर 8450982900 पर भी जानकारी हासिल की जा सकेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.