Move to Jagran APP

लक्ष्मणनगरी के 111 चौराहों पर दिखेंगे 'श्रीराम', दीपों से जगमगाएगा शहर

लखनऊ में आरएसएस का सोमवार से तीन दिवसीय आयोजन होगा पांच अगस्त को होगा दीपोत्सव शहर जगमगाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 04:40 PM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 08:30 PM (IST)
लक्ष्मणनगरी के 111 चौराहों पर दिखेंगे 'श्रीराम', दीपों से जगमगाएगा शहर
लक्ष्मणनगरी के 111 चौराहों पर दिखेंगे 'श्रीराम', दीपों से जगमगाएगा शहर

लखनऊ, जेएनएन। लक्ष्मणनगरी के चौराहे राममय दिखने लगे हैं। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने 111 में से अधिकांश चौराहों पर भगवान श्रीराम के चित्र और भगवा को लगा दिया था। पांच अगस्त को इन चौराहों पर दीपोत्सव बनाया जाएगा।

loksabha election banner

यह सब श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर होगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के प्रवक्ता रमन भदौरिया ने बताया कि लखनऊ शहर के 111 चौराहों पर भगवान श्रीराम के चित्र और भगवा झंडे नजर आएंगे। इसमे आलमबाग का अवध चौराहा, अटल चौराहा (हजरतगंज चौराहा), गोल्फ क्लब चौराहा, लोहिया पथ पर 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा, लोहिया चौराहा, कैप्टन मनोज पांडेय चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा के अलावा चौक चौराहा, बालागंज चौराहा, राजाजीपुरम और एवरेडी चौराहा, काकोरी, खुर्रमनगर चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा और अर्जुनगंज चौराहा भी शामिल हैं। पांच अगस्त को सभी चौराहों पर दीपोत्सव का भी आयोजन होगा।

दुल्हन की तरह सजेगा लखनऊ -अयोध्या मार्ग

उधर, नगर निगम ने भी शहर को संवारने की तैयारी चालू कर दी है। अमौसी हवाई अड्डे से लेकर अयोध्या मार्ग को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी चालू हो गई है।शहर के सभी चौराहों को तिरंगे रंग की लाइटों से सजाया जाना है। वैसे तो प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एअरपोर्ट से एक विशेष विमान से अयोध्या जाएंगे लेकिन अमौसी एअरपोर्ट पर आने वाले अन्य वीआईपी सड़क मार्ग से जाएंगेे, इसलिए शहर को सुंदर दिखाने की योजना है। नगर आयुक्त डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शहर की सड़कों से वीआइपी लोगों को अयोध्या जाना होगा, इसलिए शहर को संवारने की योजना बनाई गई है। एअरपोर्ट से कानपुर रोड, कानपुर रोड से अर्जुनगंज, अर्जुनगंज से हुसडिय़ा चौराहे तक, हुसडिय़ा से कमता होते हुए इंदिरा नहर तक, पॉलीटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक, अर्जुनगंज मोड़ से सोमनाथ द्वार तक, सोमनाथ द्वार से समता मूलक चौराहा तक, समता मूलक चौराहे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए कमता चौराहे तक की सड़क को रंग बिरंगी लाइटों, फूल पौधों से सजाया जाएगा। इन सभी चौराहों को जाने वाली सड़कों के साथ ही हजरतगंज, विधानसभा मार्ग, राजभवन पर लगे बिजली पोलों को तिरंगा रंग की लाइटों से सजाया जाएगा। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए शहर को आठ सेक्टर में बांटते हुए उसका एक प्रभारी बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.