Move to Jagran APP

दो दिन बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें रूट

दशहरा और पुलिस स्मृति दिवस के मद्देनजर की गई डायवर्जन व्यवस्था। किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा नही होने दिया जाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 18 Oct 2018 06:25 PM (IST)Updated: Fri, 19 Oct 2018 07:34 AM (IST)
दो दिन बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें रूट
दो दिन बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें रूट

लखनऊ(जेएनएन)। ऐशबाग रामलीला मैदान में शुक्रवार को दशहरा पर्व के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था शाम पांच बजे से प्रभावी रहेगी। उधर, रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह जानकारी गुरुवार को एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने दी। 

loksabha election banner

दशहरा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था 

इधर नहीं जा सकेंगे 

  • हैदरगंज तिराहे से ऐशबाग रामलीला मैदान की ओर। 
  • नाका चौराहे से ऐशबाग रामलीला मैदान को। 
  • ऐशबाग पुल ओवरब्रिज ढाल नाका साइड से ऐशबाग की ओर।
  • राजेंद्र नगर चौराहे से ऐशबाग ओवरब्रिज के रास्ते ईदगाह को।
  • गूंगा-बहरा व रस्तोगी इंटर कॉलेज के रास्ते ऐशबाग रामलीला मैदान को।
  • पीली कॉलोनी तिराहे ऐशबाग रामलीला मैदान की ओर।
  • एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से ऐशबाग रामलीला मैदान को।
  • ऐशबाग ईदगाह तिराहे से रामलीला मैदान की ओर।

इधर जा सकेंगे 

  • बाजारखाला, मिल एरिया एवरेडी के रास्ते। 
  • रकाबगंज पुल, नत्था और मवैया के रास्ते। 
  • ऐशबाग पुल के नीचे से मोतीनगर के रास्ते।
  • मोतीनगर, राजेंद्र नगर के रास्ते।
  • बाबू लाल हलवाई चौराहे के रास्ते।
  • ऐशबाग ईदगाह के पीछे से एसएन मिश्रा द्वार।
  • बाबू लाल हलवाई चौराहे के रास्ते। 

पुलिस स्मृति दिवस पर डायवर्जन व्यवस्था 

इधर नहीं जा सकेंगे 

  • निशातगंज से आइटी चौराहे से इंदिरानगर ओवरब्रिज ढाल को।
  • छन्नी लाल चौराहे से सेंट्रल बैंक तिराहा, पुलिस लाइन गेट नंबर पांच से आइटी चौराहे को।
  • जीटीआइ से बादशाह नगर चौराहे और आइटी चौराहे को।
  • डालीगंज पुलिस से आइटी चौराहा के रास्ते निशातगंज की ओर। 

इधर जा सकेंगे 

  • न्यू हैदराबाद निशातगंज से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड के रास्ते। 
  • न्यू हैदराबाद पुलिस लाइन के पीछे से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड के रास्ते। 
  • बादशाहनगर चौराहे से ओवरब्रिज के रास्ते पेपर मिल तिराहा और संकल्प वाटिका के रास्ते।
  • आइटी चौराहे से बायें निरालानगर ओवरब्रिज, कपूरथला चौराहे के रास्ते। 

नो पार्किंग जोन

आइटी चौराहे से गेट नंबर पांच (पुलिस अस्पताल), सेंट्रल बैंक तिराहे तक एरिया नो पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां पर किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा नही होने दिया जाएगा। 

आवश्यकता पडऩे पर प्रतिबंधित मार्ग से निकालें जाएंगे इमरजेंसी वाहन 

एएसपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर डायवर्जन रूट पर अगर वाहनों का दबाव है और जाम लगा है तो ऐसी स्थिति में दमकल की गाड़ी, एंबुलेंस, शव वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से निकाला जाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर : 0522 2483800 पर फोन कर सूचना देनी होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.