लखनऊ में पार्षद को हाउस टैक्स की नोटिस देने पर निरीक्षक हटे, राजस्व निरीक्षकों में बढ़ी नाराजगी

लखनऊ में हाउस टैक्स जमा न करने वाले आंबेडकर नगर वार्ड के पार्षद रईस को नोटिस देना नगर निगम के राजस्व निरीक्षक (श्रेणी-दो) हरिशंकर पांडेय को महंगा पड़ गया है। जोनल अधिकारी-दो अरुण चौधरी ने निरीक्षक की पीठ थपथपाने के बाद उसे ही वार्ड से हटा दिया।