Move to Jagran APP

IRCTC: फैजाबाद होकर जाएगी राप्तीसागर, झेलनी पड़ सकती है यात्रियों को परेशानी

गोंडा-बुढ़़वल रेलखंड के सरयू-जरवलरोड स्टेशनों के बीच बनेगा ऊंचाई का सब-वे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 09:48 AM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 09:48 AM (IST)
IRCTC: फैजाबाद होकर जाएगी राप्तीसागर, झेलनी पड़ सकती है यात्रियों को परेशानी
IRCTC: फैजाबाद होकर जाएगी राप्तीसागर, झेलनी पड़ सकती है यात्रियों को परेशानी

लखनऊ, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले गोंडा-बुढ़़वल रेलखंड के सरयू-जरवलरोड स्टेशनों के बीच रविवार को सीमित ऊंचाई का सब-वे बनाएगा। इस कारण रविवार सुबह 11:50 से शाम 4:50 बजे तक ब्लॉक रहेगा। 

loksabha election banner

इस ब्लॉक के कारण ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस बाराबंकी-फैजाबाद-मनकापुर-गोरखपुरके रास्ते चलेगी। जबकि 15212 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-मनकापुर और 12542 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-फैजाबाद-मनकापुर के रास्ते रवाना होगी। ट्रेन 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस रास्ते में आधा घंटा रोककर चलाई जाएगी। वहीं 55031 नकहा जंगल-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को 9:45 बजे चलाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उत्तर मध्य रेलवे के मारिपेट रेलवे की यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस रविवार को भी निरस्त रहेगी। 

कल से हो सकता है गोमती का संचालन 

पटरियों की मरम्मत के लिए 14 अप्रैल तक निरस्त चल रही लखनऊ नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस का संचालन 15 अप्रैल से बहाल हो सकता है। रविवार देर शाम तक रेलवे बोर्ड इस ट्रेन के संचालन के आदेश जारी कर सकता है। 

लेटलतीफी का शिकार सदभावना 

सदभावना एक्सप्रेस लगातार देरी से आ रही है। शनिवार को भी यह ट्रेन 17 घंटे लेट रही। इसके चलते रविवार को सदभावना एक्सप्रेस आनंद विहार से सुलतानपुर के लिए रवाना नहीं होगी। ट्रेन 14014 सद्भावना एक्सप्रेस सोमवार को लखनऊ नहीं आएगी। वहीं दूसरी ओर शनिवार को 04023 बरौनी-दिल्ली एसी स्पेशल 12 घंटे, 15909 अवध असम एक्सप्रेस सात घंटे, 22419 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस व 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 02009 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल 5:45 घंटे और 04404 नई दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल 4:30 घंटे देरी से पहुंची। 

महिला कर्मियों को नहीं सुविधा

बादशाहनगर पूर्वोत्तर रेलवे का पहला महिला रेलवे स्टेशन है। यहां महिला कर्मचारियों को ही सुविधा नहीं मिल रही है। ड्यूटी के बाद रात को घर जाने के लिए महिला कर्मचारियों को साधन नहीं मिल रहे हैं। इस स्टेशन पर बुकिंग से लेकर स्टाफ तक महिलाएं हैं। पिछले महीने प्रवर वाणिच्य लिपिक कर्मचारी शैला सक्सेना एक दुर्घटना में घायल हो गई थीं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.