Move to Jagran APP

Shelter Home of Lucknow : लखनऊ के शेल्टर होम में 300 को मिली जगह, यहां गर्म पानी की भी व्‍यवस्‍था

Shelter Home of Lucknow 23 शेल्टर होम में 668 लोगों को ठहराने का इंतजाम 368 के लिए अभी जगह है खाली। अधिकांश में लगा दिए गए गीजर। हर दिन शेल्टर होम की निगरानी की जा रही है। नगर निगम अस्थाई बनाने जा रहा रैन बसेरे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 07:37 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 07:37 AM (IST)
Shelter Home of Lucknow : लखनऊ के शेल्टर होम में 300 को मिली जगह, यहां गर्म पानी की भी व्‍यवस्‍था
Rain Basera Lucknow : 23 शेल्टर होम में 668 लोगों को ठहराने का इंतजाम, 368 के लिए अभी जगह खाली।

लखनऊ, जेएनएन। Shelter Home of Lucknow : खुले में रात बिताने वालों को अब छत मिलने लगी है। नगर निगम के शेल्टर होम में अभी तक 300 लोगों को रहने को दिया गया है, जबकि कुल 23 शेल्टर होम में 668 लोगों को ठहराने का इंतजाम है। अब नगर निगम अस्थाई रैन बसेरे बनाने जा रहा है, जिससे खुले में रहने वालों को ठंड से बचाया जा सके।

loksabha election banner

अपर नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि सभी शेल्टर होम में सभी आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम कर दिया गया है। अधिकांश में गीजर भी लगा दिए गए हैं और जिस शेल्टर होम में अधिक लोगों के ठहराने का इंतजाम है, वहां पर दो-दो गीजर लगाए गए हैं। हर दिन शेल्टर होम की निगरानी की जा रही है। खुले में सो रहे लोगों को चिंहित कर शेल्टर होम जाने को कहा जा रहा है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी शेल्टर होम में नियमित सफाई कराने के साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत वी-सेनीटाईजेशन, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, हैण्डवाश तथा मेडिकल किट इंतजाम करने को कहा गया है।

यह हैं शेल्टर होम

  • लक्ष्मण मेला मैदान शेल्टर होम हजरतगंज थाना
  • नवीउल्लाह रोड डीजीआई कार्यालय के पास
  • अमीनाबाद झंडेवाला पार्क के निकट
  • जियामऊ प्राइमरी पाठशाला के पास चकबस्त रोड पर कचहरी के पास वजीरगंज थाना
  • कानपुर रोड स्थित नगर निगम पुरानी चुंगी नाका थाना
  • जलालपुर मिल रोड बाजारखाला थाना
  • मिल रोड स्थित करेहटा स्टोर बाजारखाला थाना
  • लाटूश रोड चुंगी चौकी नाका थाना
  • संत सुदर्शनपुरी बाजारखाला थाना
  • इंजीनियरिंग कालेज के पीछ जानकीपुरम स्थित गैंगहट जानकीपुरम थाना
  • भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड ताड़ीखाना रेलवे क्रासिंग के पास मडिय़ाव कोतवाली
  • डालीगंज यूनानी अस्पताल हसनगंज कोतवाली
  • पंचायत भवन चिनहट चिनहट कोतवाली
  • गीतापल्ली वार्ड मे काशीराम स्मारक के पीछे स्टोर पर रैन बसेरा आलमबाग थाना
  • सआदतगंज कल्याण मण्डप सआदतगंज कोतवाली
  • इंदिरा नगर सी ब्लाक स्थित गैंगहट गाजीपुर
  • देवा रोड पर नहर पुलिया के निकट(मटियारी गांव) चिनहट कोतवाली
  • अमराई बाजार में धनुषयज्ञ पार्क के पास
  • खरिका तेलीबाग स्थित नगर निगम भवन पर रैन बसैरा

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.