Move to Jagran APP

Trains Cancelled today : रेलवे ने आज और कल कैंस‍िल कर रखी हैं 532 ट्रेनें, घर से न‍िकलने से पहले चेक करें ल‍िस्‍ट

रेलवे ने 28 और 29 मई को 532 ट्रेनें रद कर दी हैं। अगर आप भी इन दो द‍िनों में कहीं ट्रेन से जाने का मूड बना रहे हैं तो पहले चेक कर लें। कहीं आपकी ट्रेन भी तो कैंस‍िल नहीं है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 02:37 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 03:22 PM (IST)
Trains Cancelled today : रेलवे ने आज और कल कैंस‍िल कर रखी हैं 532 ट्रेनें, घर से न‍िकलने से पहले चेक करें ल‍िस्‍ट
Indian Railways train cancel Update रेलवे ने 28 और 29 मई को रद की 532 ट्रेनें

लखनऊ, जेएनएन। रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे ने शन‍िवार और रव‍िवार को देशभर 532 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में इन ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

loksabha election banner

ऐसे में समझदारी इसी में है कि स्टेशन जाने के लिए तैयार होने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। अगर आपने आईआरसीटीसी की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे आपको किराये वापस कर देगी। भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेल ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। इतनी ट्रेनों को कैंसिल कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ इस वेबसाइट पर जाकर आप 28 और 29 मई को कैंस‍िल की गई ट्रेनों की पूरी ल‍िस्‍ट देख सकते हैं।

यहां आपको इक्सेप्शनल ट्रेन आप्‍शन पर क्‍ल‍िक करना है।

सबसे पहले आपको कैंस‍िल ट्रेन आप्‍शन नजर आएगा। यहां क्‍ल‍िक कर के आप 28 और 29 मई को कौन-कौन सी ट्रेन कैंस‍िल हैं यह पता कर सकते हैं।

दूसरे नंबर पर आपको र‍िशेड्यूल ट्रेन का आप्‍शन नजर आएगा। इसपर क्‍ल‍िक कर के आप उन ट्रेनों के बारे में पता कर सकते हैं ज‍िनका शेड्यूल चेंज हुआ है।

तीसरे नंबर के आप्‍शन पर क्‍ल‍िक कर के आप उन ट्रेनों के बारे में पता कर सकते हैं ज‍िनका रूट डायवर्ट क‍िया गया है। रूट डायवर्ट होने पर ट्रेनों का स्‍टेशन भी चेंज हो जाता है।

हम आपको कुछ प्रमुख कैंस‍िल ट्रेनों की सूची दे रहे हैं। बाकी कैंस‍िल ट्रेनों की सूची आप ऊपर बताई गई इंड‍ियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।  

Trains cancelled [ Start Date: 28-May ]

00101 SGLA-ANDI KISAN SPL

SANGOLA (SGLA) - ADARSH NAGAR DELHI (ANDI) PEXP 18:00

00102 ANDI-SGLA KISAN SPL

ADARSH NAGAR DELHI (ANDI) - SANGOLA (SGLA) PEXP 23:15

00104 ANDI-BSL KISAN SPL

ADARSH NAGAR DELHI (ANDI) - BHUSAVAL JN (BSL) PEXP 03:00

00107 DVL-MFP KISAN PEXP SPL

DEVLALI (DVL) - MUZAFFARPUR JN (MFP) PEXP 11:00

00113 CSMT-SGTY PCET SPL

CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ TERMINUS (CSMT) - SANKRAIL GOODS TERMI (SGTY) PEXP 22:07

00123 SGLA-SGTY KISAN SPL

SANGOLA (SGLA) - SANKRAIL GOODS TERMI (SGTY) PEXP 00:05

00157 SAV-ANDI KISAN SPL

SAVDA (SAV) - ADARSH NAGAR DELHI (ANDI) PEXP 03:40

00158 ANDI-SAV KISAN SPL

ADARSH NAGAR DELHI (ANDI) - SAVDA (SAV) PEXP 11:00

01511 PUNE-BRMT DEMU

PUNE JN (PUNE) - BARAMATI (BRMT) PSPC 07:05

01512 BRMT-DD DMU

BARAMATI (BRMT) - DAUND JN (DD) PSPC 13:15

01521 PUNE-DD DMU

PUNE JN (PUNE) - DAUND JN (DD) PSPC 04:20

01522 DD-PUNE DMU

DAUND JN (DD) - PUNE JN (PUNE) PSPC 06:10

01523 DD-BRMT DEMU

DAUND JN (DD) - BARAMATI (BRMT) PSPC 05:45

01524 DD-PUNE SHUTTLE

DAUND JN (DD) - PUNE JN (PUNE) PSPC 07:05

01525 PUNE-DD DEMU

PUNE JN (PUNE) - DAUND JN (DD) PSPC 09:40

01526 BRMT-PUNE DEMU

BARAMATI (BRMT) - PUNE JN (PUNE) PSPC 07:10

01527 DD-BRMT DEMU

DAUND JN (DD) - BARAMATI (BRMT) PSPC 15:20

01528 BRMT-PUNE MEMU

BARAMATI (BRMT) - PUNE JN (PUNE) PSPC 16:50

01529 PUNE-DD DMU

PUNE JN (PUNE) - DAUND JN (DD) PSPC 15:00

01530 DD-PUNE DEMU

DAUND JN (DD) - PUNE JN (PUNE) PSPC 17:02

01531 PUNE BRMT SPL

PUNE JN (PUNE) - BARAMATI (BRMT) PSPC 18:45

01532 BRMT-DD PASSENGER

BARAMATI (BRMT) - DAUND JN (DD) PSPC 22:15

01533 PUNE-DD DEMU

PUNE JN (PUNE) - DAUND JN (DD) PSPC 20:05

01767 GD BRK UNRESERVED EXPRESS

GONDA JN (GD) - BAHRAICH (BRK) PSPC 17:25

01768 BRK GD UNRESERVED EXPRESS

BAHRAICH (BRK) - GONDA JN (GD) PSPC 19:20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.