Move to Jagran APP

Railway News: रेलवे ने किरकिरी के बाद यात्र‍ियों को दी आंश‍िक राहत, दो ट्रेनों के निरस्तीकरण में संशोधन

रेलवे ने महीनों पहले रिजर्वेशन कराने वाले लाखों यात्रियों की मेहनत पर पानी फेरने के साथ मुसीबत भी खड़ी कर दी है। एक द‍िन पहले 80 ट्रेनों को प्रभाव‍ित करने वाले रेलवे ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए कुछ संशोधन क‍िया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 17 May 2022 11:59 AM (IST)Updated: Tue, 17 May 2022 11:59 AM (IST)
Railway News: रेलवे ने किरकिरी के बाद यात्र‍ियों को दी आंश‍िक राहत, दो ट्रेनों के निरस्तीकरण में संशोधन
मैलानी गोरखपुर को गोमतीनगर तक स्पेशल के रूप में चलाएगा रेलवे।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। अचानक 80 ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश पर किरकिरी का सामना कर रहे पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को आंशिक राहत देने के लिए कुछ संशोधन किया। केवल दो ट्रेनों को बीच रास्ते निरस्त किया जाएगा। हालांकि 78 ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण यात्रियों की नाराजगी का सामना भी उसे करना पड़ रहा है।

loksabha election banner

बता दें क‍ि गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। इस वजह से कई ट्रेनों में हर क्‍लास में लंबी वेटिंग हो गई है। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण गोरखपुर के रास्ते लखनऊ की ओर आने वाली अधिकांश ट्रेनें 17 मई से आठ जून तक रेलवे ने निरस्त कर दी हैं। इस दौरान कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाएगा साथ ही कई ट्रेनें बीच रास्ते में रोकी जाएंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने बिना पूर्व की तैयारी के अचानक ही गोंडा में नान इंटरलाकि‍ंग के कारण 80 ट्रेनें निरस्त कर दीं। कई यात्री मुंबई, ग्वालियर सहित कई शहरों में फंस गए। वहीं गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए चार महीने पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को भी अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी। रेलवे काउंटरों पर रिफंड के लिए लंबी लाइन लगी रही।

रेलवे ने सोमवार से सात जून तक अचानक ही ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। अब हैदराबाद से तीन को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुरस्पेशल निरस्त होने के स्थान पर ऐशबाग आकर शार्ट टर्मिनेट होगी, जबकि यह ट्रेन पांच जून को ऐशबाग से हैदराबाद को चलेगी। वहीं 17 मई से आठ जून तक 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस के समय पर रेलवे गोमतीनगर से मैलानी के बीच स्पेशल अनारक्षित ट्रेन 05009/10 चलाएगा।

यह भी देखें : लाखों यात्रियों के सफर को लगा झटका, रेलवे ने अचानक निरस्त की महत्वपूर्ण ट्रेनें; देखें ल‍िस्‍ट 

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त : 17 मई से आठ जून : गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस,12571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस,12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.